इन्दौर
17 अगस्त 2016-इन्दौर
पुलिस की वी केयर फोर यू शाखा द्वारा एक युवती को अनावश्यक कॉल कर व उसके चरित्र
के बारें में अर्नगल बातें कर परेशान करने वाले, परिचित
आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर क्षेत्रान्तर्गत रहने
वाली आवेदिका ने शिकायत दर्ज कराई कि मुझे मिलिंद गुप्ते द्वारा बार-बार अनावश्यक
कॉल कर परेशान कर रहा है और मेरे दोस्तों को फोन लगा कर मेरे चरित्र के बारे में
अनर्गल बातें कर रहा है और हर रोज मेरा पीछा करता रहता है, जिससे
में बहुत परेशान हूं।
उक्त शिकायत प्राप्त होने पर वी केयर फोर यू की
टीमद्वारा कार्यवाही करते हुए, उक्त मोबाईल धारक आरोपी मिलिंद पिता
हेमन्त गुप्ते (28) निवासी गोकुलकुंज फूलबाग नरसिंहगढ़ को
आवेदिका के माध्यम से 56 दुकान इंदौर पर मिलने के बहाने से
बुलाकर पकडा गया। आवेदिका भी नरसिंहगढ़ की रहने वाली है और इंदौर में रह कर
प्राईवेट कंपनी में काम कर रही है। आरोपी मिलिंद वहीं की जान पहचान के आधार पर, बार-बार
इंदौर आकर आवेदिका को मिलने के लिए दबाव बनाता था और परेशान कर रहा था। पुलिस टीम
द्वारा कार्यवाही करते हुए, आरोपी मिलिंद को पकड़कर, पुलिस
थाना राजेन्द्र नगर के सुपुर्द किया गया है, जिस
पर पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा अप. क्रं. 617/16
धारा 354-डी, 507
भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर, आरोपी को गिरफ्तार कर, वैधानिक
कार्यवाही की गयी है। जिसे मान. न्यायालय पेश किया जावेगा।
उक्त आरोपी को पकड़ने में वी केयर फोर यू की टीम
की सराहनीय भूमिका रही।
Hindustan Copper Limited Recruitment Notification 2017
ReplyDeleteDownload TSPSC Beat Officer,Section Officer posts Hall Tickets 2017