Saturday, August 13, 2016

नेहरू नगर में कपड़े की दुकान पर पथराव कर तोडफोड करने वाले, चारों आरोपी पुलिस थाना एमआईजी की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 13 अगस्त 2016-पुलिस थाना एमआईजी द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत नेहरू नगर में स्थित निहार कलेक्शन की दुकान पर पथराव कर तोड़फोड़ करने वाले चारों आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
दिनांक  09.08.16 को दोपहर मे पुलिस थाना एमआईजी क्षेत्रान्तर्गत नेहरुनगर रोड नंबर 9 स्थित निहार कलेक्शन पर कपडे खरीदने के लिये आये चार लडको का बिना पैसे दियें कपडे ले जाने की बात पर, दुकान मालिक दीपक छाबडा से विवाद हो गया था। जिससे उत्तेजित होकर अज्ञात चारो लडको ने मोटर सायकल पर सवार होकर निहार कलेक्शन पर पत्थरबाजी कर, दुकान के बाहर का कांच फोड दिया था। उक्त घटना के कारण नेहरुनगर क्षेत्र के व्यापारी वर्ग मे आक्रोश पैदा हो गया था। फरियादी दीपक छाबडा की रिपोर्ट पर से पुलिस थाना एमआयजी द्वारा अप. क्र. 448/16 धारा 327.336.427.34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर, विवेचना में लिया गया। फरियादी दीपक छाबडा ने बताया कि चार लडके दुकान पर कपडे खरीदने आये थे और कपडे का बिल नही दे रहे थे जिनसे कपडे का बिल मांगने पर बोले कि तू हमे जानता नही है, तुझे तो देंख लेगें और बाद मे मोटर सायकल से आये और दुकान के बाहर का कांच फोडकर नुकसान कर भाग गये।
व्यापारिक क्षेत्र नेहरुनगर मे हुई उक्त घटना को पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुये, आरोपियों की पतारसी कर, उन्हे शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व इंदौर श्रीमती मोनिका शुक्ला एवं अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व इंदौर श्री राकेश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में, नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर श्री सूरज वर्मा के नेतृत्व में, थाना प्रभारी एमआईजी श्री तारेश कुमार सोनी व उनकी टीम को आरोपियों की पतारसी करने हेतु लगाया गया।
पुलिस टीम द्वारा पतारसी हेतु संभावित स्थानो पर खोजबीन की जा रही थी तभी पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि जिन लडको ने निहार कलेक्शन पर तोडफोड की है वो अभी पाटनीपुरा पर मोटर सायकल एवं स्कूटी पर कहीं जाने की फिराक मे खडे़ है जिन्हे तत्काल घेराबंदी कर पकडा जा सकता है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, घेराबंदी कर चारो पकडा गया। जिनसे घटना मे प्रयुक्त काले रंग  की बजाज पल्सर MP-09/QK-4364 तथा स्कूटी सफेद रंग की नंबर MP-09/SW-7833 जप्त की गयी। पुलिस द्वारा चारो आरोपियों 1. बाबू सोनकर पिता सुन्दर सोनकर (19) निवासी 32 चित्रा नगर भूसा मण्डी इंदौर, 2. शीनू उर्फ जंशदीप गिल पिता केवलसिंह (18) निवासी 43 आदर्श मेघदूतनगर इंदौर, 3. सौरभ पिता महेन्द्रसिंह रघुवंशी (20) निवासी 97 चित्रानगर इंदौर तथा 4. सोनू उर्फ परविन्दर सिंह पिता विक्रम सिंह (19)निवासी 20 शीतल नगर इंदौर               को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हे माननीय न्यायालय भेजा जायेगा।

उक्त घटना का त्वरित पर्दाफाश कर, आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी एमआईजी श्री तारेश कुमार सोनी व उनकी टीम के सउनि सुरेश यादव, आर 2864  कृष्णकुमार पटेल तथा आर 3824 राजकुमार द्विवेदी का सराहनीय योगदान रहा।


No comments:

Post a Comment