Tuesday, August 23, 2016

डकैती की योजना बनाते 05 आरोपी गिरफ्तार, एक रिवाल्वर, एक देशी पिस्टल, एक तलवार व दो चाकू बरामद


इन्दौर-दिनांक 23 अगस्त 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार के निर्देश के तारतम्य में इंदौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असामाजिक तत्वांें के विरूद्ध की जा रही लगातार कार्यवाही एवं पुलिस की सक्रियता के परिणाम स्वरूप, पुलिस थाना द्वारकापुरी को क्षेत्र में डकैती की योजना बनाते 05 आरोपियों को पकडने में सफलता प्राप्त हुई है।

दिनांक 22.08.16 को पुलिस थाना द्वारकापुरी की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि पावर हाउस के पास, अहीरखेडी कांकड में 06 लोग अरनेजा पेट्रोल पंप, तेजपुर गडबडी पर डकैती डालने की तैयारी कर रहे है। उक्त सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी द्वारकापुरी श्री राजीव त्रिपाठी एवं उनकी टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये 05 आरोपियों 1. मनीष उर्फ चिकना पिता शंकरलाल चौहान (19) निवासी श्यामाचरण शुक्लानगर नई बस्ती कुलकर्णी का भट्‌टा के पास इंदौर, 2. गोलू नेता उर्फ दीपक पिता महेन्द्र सिंह ठाकुर (22) निवासी 128, गीतानगर सिरपुर धाररोड इंदौर 3. अमित पिता नीलेश सुगन्धी (19) निवासी 8/2 मोती तबेलाचौराहा कलेक्ट्रेट ऑफिस के पास, इंदौर 4. लोकू उर्फ लोकेश पिता गजेन्द्र यादव (21) निवासी 10/10 कुलकर्णी का भट्‌टा शिलनाथ कैम्प इंदौर तथा 5. रोमित उर्फ बटका पिता यशवंत नाई (20) निवासी 399 कुलकर्णी का भट्‌टा इंदौर को पकडा गया। पांचो आरोपियों में आरोपी मनीष उर्फ चिकना के कब्जे से एक देशी रिवाल्वर मय दो जिंदा कारतूस के, गोलू उर्फ दीपक से एक खटकेदार चाकू, अमित सुगन्धी से एक देशी पिस्टल मय तीन जिंदा कारतूस के, लोकू उर्फ लोकेश से एक तलवार, रोमित उर्फ बटका से एक चाकू जप्त किया गया। इसके अतिरिक्त एक शराब की खाली बोतल, 06 गिलास, दो खाली पानी की बोतल, एक काले रंग पल्सर क्र. एमपी-09/क्यूआर/5573 व बिना नंबर की मोटर साइकिल ऐवेन्जर जप्त की गयी। आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध अप. क्र. 269/16 धारा 399, 402 भादवि एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है। उक्त आरोपीगण आदतन अपराधी होकर इनके विरूद्ध विभिन्न थानो में आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है जिनमें आरोपी मनीष उर्फ चिकना विरूद्ध हत्या एवं हत्या के प्रयास व अन्य के 05 से अधिक, गोलू नेता उर्फ दीपक विरूद्ध हत्या एवं हत्या के प्रयास वअन्य के 05 से अधिक तथा अमित सुगन्धी के विरूद्ध हत्या एवं हत्या के प्रयास व अन्य के 12 से अधिक, लोकू उर्फ लोकेश के विरूद्ध 05 से अधिक एवं आरोपी रोमित उर्फ बटका के विरूद्ध 07 प्रकरण पंजीबद्ध होना पाये गये। उक्त आरोपी दिनांक 14.08.16 को थाना अन्नपूर्णां क्षेत्रान्तर्गत ऊषानगर में लोटस शोरूम के बेसमेण्ट में स्थित गणेश मेहता की जूते की दुकान से अडीबाजी कर जूते आदि छीन कर भाग गये थे। एक आरोपी अजय उर्फ अज्जू पिता लक्ष्मीनारायण उर्फ कालीचरण टांक निवासी कुलकर्णी का भट्‌टा इंदौर मौके से फरार हो गया है जिसकी तलाश की जा रही है। 
उक्त आरोपियों पकडने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी द्वारकापुरी श्री राजीव त्रिपाठी एवं उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही है।

No comments:

Post a Comment