Thursday, July 7, 2016

आनलाइन गेम की ठगी के प्रकरण में, क्राइम ब्रांच इंदौर की मदद से थाना सरदारपुर, जिला धार द्वारा दो आरोपी पकड़ाये आरोपी, राहुल चौरसिया की आई डी से करते थे, लोगो से ठगी


                      
इन्दौर-दिनांक 07 जुलाई 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक क्राइम ब्रांच श्री विनय प्रकाश पाल के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच की टीम ने आनलाइन गेम की धोखाधड़ी के मामले सरदारपुर जिला धार में भी दो आरोपियों को पकड़वानें में सफलता प्राप्त की है।
इन्दौर क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा आनलाइन गेम की धोखाधड़ी के मामले में की जा रही कार्यवाही के कारण धोखाधड़ी के शिकार लोग अब थाने पहुचने लगे है। सरदारपुर जिला-धार पुलिस में आनलाइन गेम के नाम पर ठगी का शिकार हुआ व्यक्ति रतनलाल पिता हीरालाल नि.सदरबाजार ग्राम बरमण्डल सरदारपुर राजोद जिला धार, पुलिस थाना सरदारपुर पहुचा जिसकी सूचना पर पुलिस द्वारा पांच आरोपियों 1. नितीन सोलंकी एवं 2. नवीन सोलंकी पिता अजय सोलकी नि.एम.जी.मार्ग राजगढ सरदारपुर जिला-धार(दोनो भाई) तथा 3. मोनू उर्फ भूपेन्द्रउर्फ भास्कर राव पंवार एवं 4. चेतन राव पवार नि.राजेन्द्र मार्ग नालछा गेट धार(दोनो भाई) एवं 5. राहुल चौरसिया के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर, दो आरोपियों मोनू उर्फ भूपेन्द्र तथा नितिन सोलंकी को पकड़ा गया है।

इस गोरखधंधे में म.प्र के सरगना राहुल चौरसिया को आनलाइन धोखाधड़ी के मामले में पहले ही पकड़ा जा चुका है। मामले में इंदौर में अभी तक 11 लोगो की गिरफ्तारियां हो चुकी है जबकि उज्जैन के माधवनगर थाने में पकड़े गये  आरोपी मंजूर की पुलिस रिमांड लेकर मंजूर से पूछताछ की जा रही है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि इन ठगो का नेटवर्क पूरे देश में फैला हुआ है इनके नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए संबंधित क्षेत्रों की पुलिस को इंदौर क्राइम ब्रांच द्वारा लगातार सहायता दी जा रही है। इसी कड़ी में इंदौर के आरोपी राहुल चौरसिया के लिए काम करने वाले जिला धार में ऐसे कई गुर्गे हैं जो राहुल चौरसिया व्दारा दी गई आईडी पर जिला-धार में काम किया करते थे। जो उसके द्वारा दी गई आईडी से गेम खिलाकर धोखाधड़ी करते है। क्राइम ब्रांच की लगातार दी जा रही दबिश के कारण कई आरोपी फरार हो चुके है, जिनकी तलाश की जा रही है।मामले में और भी लोगो के नाम आने की संभावना है।



No comments:

Post a Comment