Saturday, July 30, 2016

इन्दौर पुलिस के बाल मित्र केन्द्र थाना छत्रीपुरा में, मानव दुर्व्यापार विषय पर कार्यशाला का आयोजन



इन्दौर-दिनांक 30 जुलाई 2016-इन्दौर पुलिस के थाना छत्रीपुरा अन्तर्गत संचालित संजीवनी बाल मित्र केन्द्र पर दिनांक 31 जुलाई को मनाये जाने वाले वर्ल्ड ह्‌यूमन टे्रफिकिंग डे के संदर्भ में आज दिनांक 30.07.16 को बच्चों की मानव तस्करी रोकने हेतु उनमे जागरूकता लाने के लिये एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर सुश्री अंजना तिवारी के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में लायंस क्लब इन्दौर के श्री परविंदर सिंह भाटिया व अन्य पदाधिकारीगण, चाईल्ड हेल्प लाईन के श्री ब्रजेन्द्र धाकड़, थाना प्रभारी छत्रीपुरा श्रीमती मंजू यादव, बाल मित्र केन्द्र के संजय राठौर व वरिष्ठ नागरिकगण तथा संजीवनी केन्द्र में अध्ययनरत्‌ बच्चे तथा क्षेत्र के बच्चे उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित पदाधिकारियों एवं थाना प्रभारी श्रीमती मंजू यादव द्वारा बच्चों की मानव तस्करी रोकने हेतु जागरूकता के लिये आवश्यक जानकारी दी गयी तथा मानव तस्करी विषय पर बच्चो से एक प्रश्नोत्तरीकार्यक्रम भी रखा गया, जिसमें बच्चों ने इस विषय से जुड़े हुए कई प्रश्नों के उत्तर दिये तथा कई रोचक प्रश्न भी किये गये, जिनका उत्तर देकर उपस्थित पदाधिकारियों ने देकर बच्चों की जिज्ञासाओं को शांत किया। इस दौरान अच्छे प्रश्न पूछने वाले बच्चों को विशेष उपहार भी दिये गये।





No comments:

Post a Comment