पुलिस थाना लसूड़िया क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 14.07.16 को
दिन मे करीब 04.30 बजे स्कीम न. 78 इन्दौर निवासी
श्रीमति ममता वर्मा अपने रिश्तेदार के घर नर्मदा क्वाटर से स्वंय के घऱ पैदल अपने
दो बच्चो को लेकर लौट रही थी तभी एटमा स्कूल के सामने से पैदल आ रहे एक अज्ञात
लडके ने महिला के गले से अचानक मंगल सूत्र छपटकर भाग गया था। उक्त घटना पर पुलिस
थाना लसुडिया द्वारा अपराध क्र 551/16 धारा 392 भादवि पंजीबद्ध
कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस टीम द्वारा विवेचना दौरान आसपास के
क्षेत्र के सी.सी.टी.वी फुटेज तलाश किए गए तो, उक्त बदमाश एटमा
स्कूल के कैमरे मे कैद हो गया जिसके फुटेज के आधार पर पतारसी की गई तो, एक
मुखवीर व्दारा पुलिस को बताया गया की फुटेज मे आया युवक नवीन गायकवाड निवासी
बी.एस.1 स्कीम न.78 इन्दौर है। उक्त जानकारी के आधार पर
पुलिस द्वारा उक्त संदेही को थाना लाकर पूछताछ करने पर उसने घटना स्वीकार कियातथा
घटना मे अपने अन्य दो साथी दीपक राजपूत एंव एक नाबालिक लडके का शामिल होना बताया।
तथा आरोपी ने बताया वह अपने मित्र मनीष बकोडे से बहाना बताकर 10
मिनट का काम बताकर उसकी गाडी क्र एमपी/09/एचक्यू-9935 डिस्कवर लेकर
आया था। फिर इन तीनो ने मिलकर सुनसान वाले एरिया मे रैकी की तभी फरियादिया श्रीमति
ममता वर्मा मंगल सूत्र पहनी जाती मिली, तों तीनो बदमाश मोटर सायकल से सामने से
आए तथा पीछे बैठा मुखय आरोपी नवीन गायकवाड मोटर सायकल से उतर गया और उसने अपने
साथीयो को आगे गाडी लगाने को बोला और फरियादिया का मंगल सूत्र छपटकर भाग के मोटर
सायकल मे बैठकर भाग गये। पुलिस द्वारा तीनो आरोपियो (1) नवीन पिता
चन्द्रभान गायकवाड (23) निवासी 212 बी.एस.1
स्कीम न.78 इन्दौर, (2) दीपक उर्फ जट्टा पिता सुमन सिंह राजपूत
(18) निवासी 153 ई.एस 4 स्कीम न.78 इन्दौर तथा
अपचारी बालक निवासी स्कीम न. 78 इन्दौर को गिरफ्तार किया जाकर घटना मे
प्रयुक्त मोटर सायकल तथा वास्तविक मंगल सूत्र जप्त किया गया। पुलिस द्वारा इनसे
अन्य प्रकरणों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों
के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लसूडिया श्रीआर.डी कानवा के नेतृत्व में, उनि
जितेन्द्र सिंह जादौन, प्रआर. 1885 करण सिंह,
आर 3298
ब्रजेश
चौरे, आर 3297 शेखर, आर 3136 दिनेश जाटव तथा
आर, 3820 नितेश राय की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment