Thursday, July 14, 2016

फरार ईनामी बदमाश, पुलिस थाना खजराना की गिरफ्त में, आरोपी द्वारा शहर में की गई लूट व चोरी की घटनाओं का भी खुलासा हुआ


                                               
इन्दौर-दिनांक 14 जुलाई 2016-पुलिस थाना खजराना द्वारा फरार व ईनामी शातिर बदमाश को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना खजराना क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 3.05.16 को फरियादी मो. परवेज खान निवासी दौलतबाग खजराना ने रिपोर्ट की थी कि, आरोपी अकरण उर्फ चीना पिता मुन्ना खान निवासी गोहर नगर खजराना इंदौर एवं गोलू उर्फ शाहरूख पिता जब्बार निवासी अशरफी नगर ने अपने साथियों के साथ चाकू अडाकर पैसों कि मांग की व मारपीट की थी। रिपोर्अ पर पुलिस थाना खजराना द्वारा अप.क्र.334/16 धारा 386,294,323,452,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया। घटना दिनांक से ही आरोपी गोलू उर्फ शाहरूख पिता जब्बार निवसी अशरफी नगर फरार चल रहा था, जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही थी।
प्रकरणों में फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर के द्वारा विशेष प्रयास कर इन आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में उक्त फरार अपराधी की गिरफ्तारीहेतु इन्दौर पुलिस द्वारा 2000/- रूपये का इनाम घोषित किया गया। पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिलीं कि आरोपी गोलू उर्फ शाहरूख चाकू लेकर थाना क्षैत्र की स्कीम न.134 पर खडा है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा आरोपी को मय चाकू के साथ गिरफ्तार किया तथा धारा 25 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। साथ ही उक्त अपराध 334/16 धारा 386,294,323,452,34 भादवि जिसमे यह फरार था गिरफ्तार किया गया।
आरोपी से अन्य मामलों मे पूछताछ करने पर, उसने करीब 03 माह पहले गंगवाल बस स्टेण्ड के पास अपने 02 अन्य साथियों अकरम उर्फ चीना एंव भैय्यू उर्फ सूरीला के साथ एक टवेरा चार पहिया वाहन क्र. एमपी/09/बीसी-8134 को रात्रि मे लूटना बताया, जिसके  संबध मे पता करते थाना छत्रीपुरा मे अप.क्र.111/16 धारा 392 भादवि का प्रकरण दिनांक 07.04.16 को पंजीबद्ध होना पाया गया। उक्त दिनांक को ही उक्त तीनों आरोपियों ने महालक्ष्मीनगर मे रहने वाले आशुतोष पिता भरत भदौरिया के घर से 01 लेपटाप, 03 मोबाइल व 06 हजार रूपये नगद तथा 01 बेग चोरी करना बताया, इस संबध मे पुलिस थाना लसूडिया पर अप.क्र. 295/16 धारा 380 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध है। साथ ही उक्त आरोपी शाहरूखपुलिस थाना सतवास जिला देवास के अपराध क्र.166/16 धारा 394,120बी भादवि मे भी फरार है, जिसमे बंशीलाल पिता रामेश्वर सोनी नि.वार्ड 03 लोहारदा सतवास जिला देवास के साथ इसने अपने साथियों के साथ 03 किलो चांदी, 40 ग्राम सोना आदि मारपिट कर लूटा था। इस तरह बदमाश गोलू उर्फ शाहरूख इन चार मामलों मे फरार था, जो अलग-अलग थाना क्षेत्रों मे पंजीबद्ध है। आरोपी शातिर बदमाश होकर आदतन अपराधी है, इसके विरूद्ध शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न प्रकार के 11 अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है। पुलिस द्वारा आरोपी से उसके अन्य प्रकरणों एवं साथियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

उक्त शातिर बदमाश को पकड़नें में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खजराना श्री अरविंद सिंह तोमर के नेतृत्व में आरक्षक 3087 प्रवीण सिंह पंवार व टीम का सराहनीय योगदान रहा।


No comments:

Post a Comment