Tuesday, June 7, 2016

फ्लेट विक्रय करने में लोगों के साथ करोडों की धोखाधडी करने वाले चारों आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 07 जून 2016 - :- फरियादीगणों 1.  विनोद कुमार पिता रामनाथ बाली निवासी शांती विला रेलवे स्टेशन के सामने राऊ ] 2-राकेश पाटीदार पिता मोहनलाल पाटीदार निवासी सांई विहार कालोनी राऊ, 3- हरीश मेहता पिता चुन्नीलाल मेहता निवासी शांति विला रेल्वे स्टेशन के सामने राउ 4- राजेन्द्र सिंग पिता हरजीत सिंग खेडा निवासी 11 भवंरकुआ मेन रोड़ सुयोग अस्पताल के सामने इन्दौर 5-तजिदर सिंह पिता जोगेंन्द्र सिंह खनुजा निवासी 237, ए उषा नगर एक्सटेंशन 6- मंसुर अली पिता नौमान अली निवासी 119 कमरी मार्ग उज्जैन 7-सोमनाथ विश्वकर्मा पिता धनीराम विश्वकर्मा निवासी रामरहीम कालोनी राऊ, 8-नम्रता पति निलेश पांचाल निवासी राम रहिम कालोनी राऊ ने उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर के समक्ष प्रस्तुत होकर शिकायत की थी कि बिल्डर संजय तथा उसके साथीगणों ने फरियादीगणों को फ्लेट बैचा था परन्तु कुछ दिनों बाद पता चला कि एक फ्लेट दो लोगों को बैचे दिए गये है साथ ही बिल्डर और उसके साथीगणों द्वारा बिल्डिंग का काम अधूरा छोडकर कही भाग गये है।
      उपपुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के  निर्देश के तारतम्य में शिकायत आवेदन की जांच कराई गयी। शिकायत आवेदन में पाया कि आरोपी 1-(बिल्डर) संजय पिता सदाशिव दीक्षित निवासी महावीर नगर इंदौर 2-(जमीन मालिक) सरस्वती पुरोहित पति राधेश्याम पुरोहित निवासी 1238 रामरहीम कालोनी राऊ 3-(दलाल) संतोश पिता प्रकाशचंद जैन निवासी नार्थ मोहल्ला इंदौर 4-(दलाल) कमल वर्मा पिता रामनिवास वर्मा निवासी रेल्वे पटरी रोड गुरुकुल कालोनी राऊ द्वारा फरियादीगणों को छल-कपट से एक फ्लेट दो लोगों को बैंच दिए गए है तथा फरयादीगणों से पूरी राशि वसूल करके बिल्डिंग का अधूरा काम कर भाग गए थे। जिससे आरोपियों की लगातार तलाश करते हुए आज दिनांक 07 जून 2016 मुखबिर की सूचना पर उक्त चारो आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर उनके विरूद्ध अप. क्र. 218/16  धारा 420, 467, 468, 471, 120 बी,  34  भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।
       उक्त चारों आरोपियों को पकडने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राऊ श्री विजय सिसोदिया एवं उनकी टीम के सउनि राजेन्द्र सिंह, प्रआर रवन्द्रि सिंह चौहान, आर विजय चौहान, आर रामवीर सिंह तथा आर सतीश की सराहनीय भूमिका रही है।


No comments:

Post a Comment