दो 12 बोर देशी कट्टे तथा 05 जिन्दा कारतूस, दो चाकु, एक तलवार, एक पेंचिस लौहे का, एक बक्का (छुरा ) एक
लोहे का सब्बल
इंदौर दिनांक 13 जून 2016 :- पुलिस थाना राऊ द्वारा पेट्रोल
पम्प पर डकैती डालने
की योजना बनाते हुए सातो आरोपियों को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफ़लता प्राप्त की है|
थाना
प्रभारी राऊ विजय सिसोदिया एवं उनकी टीम
को मुखबिर द्वारा सुचना प्राप्त हुई कि कुछ बदमाश रात्रि में
01-00 बजे राजराजेश्वरी कालोनी रंगवासा पेट्रोल पम्प पर डकैती डालने के
लिये चौरल नहर रंगवासा मे अंधेरे में एकत्रित होने की योजना बना रहे है| जिससे उक्त
सूचना से वरिष्ठ अधिकारीयों को अवगत कराया |
पुलिस
उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में थाना
प्रभारी राऊ विजय सिसोदिया एवं उनकी टीम
द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर बताये गए स्थान जाकर मोर्चाबंदी
की तथा बदमाशों के आने तक उनका इंतजार किया गया| कुछ समय बाद
बदमाश रात्रि करीब 01-00 बजे चार व्यक्ति आपस में बातचीत
करते हुये राजराजेश्वरी कालोनी रंगवासा में सूखी नहर में आकर बैठ गये व कुछ समय
पश्चात एक पल्सर मोटर सायकल MP-09-JZ-
4399 शिवलोक पार्क कालोनी की ओर से आई व राजराजेश्वरी कालोनी
रंगवासा नहर अंधेरी जगह पर बैठे बदमाशों के पास आकर रुकी जिस पर से तीन बदमाश उतरे
और उक्त चारों बदमाशों के साथ में शामिल हो गये और आपस में एकत्रित
होकर बातचीत कर रंगवासा मेन रोड पर स्थित पेट्रोल पम्प पर डकैती डालने की योजना बनाने लगे
| जिससे सभी बदमाशों को टीम द्वारा घेराबंदी कर पकडा| उनका नाम व पता पूछने पर एवं उनकी तलाशी
लेने पर उनसे निम्नवत हथियार बरामद हुए |
आरोपी-
1-जितेन्द्र चौहान
उर्फ समोसा पिता राधेश्याम चौहान उम्र 26 साल निवासी इंद्रा एकता नगर कालोनी मूसाखेडी
इंदौर, के कब्जे से एक 12 बोर देशी कट्टा व तीन जिंदा कारतूस, एक पेंचिस लौहे का जप्त
किये गए |
2-कुलदीप उर्फ बिट्टु पटेल
पिता कैलाश पटेल उम्र 18 साल निवासी मयूर नगर मूसाखेडी इंदौर, से एक तेज धारदार स्टील जैसी
धातु का चाकू जप्त किया गया |
3-अप्पु उर्फ विष्णु मालवीय पिता जियालाल मालवीय उम्र 25 साल निवासी इंद्रा एकता नगर
पुरानी कलाली के पास मूसाखेडी इंदौर, के कब्जे से एक स्प्रिंग लाक वाला लौहे का
तेज धार का चाकू एवं एक काले रंग की पल्सर मोटरसायकिल जप्त की गई |
4-रवि उर्फ भय्यु विरले
पिता शिवराम विरले उम्र 19 साल निवासी इंद्रा एकता नगर सांवरिया दूध
डेरी के सामने मूसाखेडी इंदौर, के कब्जे से एक लौहे का बक्का (छुरा) जप्त किया गया|
5-राम बोडाना पिता आत्माराम
उर्फ बोडाना उम्र 19 साल निवासी संजय नगर केट रोड राऊ, के कब्जे से एक 12 बोर देशी
कट्टा व 02 जिंदा कारतूस, जप्त किये गए |
6-संतोष नरवाले पिता कैलाश नरवाले उम्र 42 साल निवासी गांधी नगर नया बसेरा
ब्लाक नंबर-बी थाना एरोड्रम इंदौर, के कब्जे से एक धारदार तलवार जप्त की गई |
7-आकाश बारेसा
पिता गोवर्धन बारेसा उम्र 20 साल निवासी मालवा मील लाला का बगीचा
म.नं-350 थाना एम.आई.जी. इंदौर, के कब्जे से एक लौहे की टामी जैसी बना हुआ सरिया जप्त किया गया|
उक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध
पुलिस थाना राऊ पर अपराध क्रमांक 225/13-06-2016 पंजीवद्ध कर धारा
399,402 भादवि एवं 25.27 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार
किया गया| बदमाशो के विरुद्ध पुलिस थाना आजाद
नगर, संयोगितागंज व पुलिस थाना एरोड्रम के प्रकरणों में चोरी मे लिप्त होना
पाया गया साथ ही जानकारी प्राप्त करने
पर ज्ञात हुआ कि आरोपीगण आदतन अपराधी है
उक्त डकैती की योजना का पर्दाफाश करने
में थाना प्रभारी इंचार्ज श्री
रामराज यादव के नेतृत्व में सउनि सालिगराम रघुवंशी,
सउनि तेजसिंग यादव, प्रआर श्यामसुन्दर तिवारी, प्रआर दारासिंह, प्रआर रविन्द्रसिंह,
आर विजय चौहान, विजय राजावत, धर्मेन्द्र, सतीश, निलेश, नाहारसिंह, अजय, मो.अमीन, बाबुसिंह बारीया की सराहनीय
भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment