इन्दौर-दिनांक 12 जून 2016- क्राईम वॉच पर इस सप्ताह में 256 सूचनाऍ आई जिसमें -
मादक पदार्थ विक्रय संबंधी 10%
यातायात व्यवस्था संबंधी 05%
एटीएम पासवार्ड जानने संबंधी 10%
आवारा तत्वों की उपस्थिति संबंधी 05%
जुआ व सट्टा संबंधी 05%
रात को देर तक डीजे बजने संबंधी, 10%
अज्ञात मोबाईल द्वारा फोन पर परेशान करने संबंधी 15%
सिटीजन कॉप की शिकायत का स्टेटस जानने संबंधी 10%
अन्य 30%
अन्य सूचनायें जैसे, अज्ञात वाहन खडे रहने संबधी , प्रापर्टी विवाद में कार्यवाही करवाने संबंधी, रूपये लेकर नौकरी न दिये जाने फ्रॉड संबधी, किरायेदार द्वारा मकान न खाली करने संबधी फरार आरोपियों की सूचना देने संबंधी, फेसबुक एण्ड व्हाट्स एप पर आपत्ति जनक पोस्ट की सूचना देने, प्रायवेट कंपनी द्वारा कई महिने तक नौकरी पर रखने के बाद वेतन न दिये जाने संबंधी, मोबाइल चोरी संबंधी -
वाट्सअप से 25% मोबाईल से 50% लेंडलाईन से 25%
''प्रमुख सफलताऐं''
फिलीपींस से फर्जी फेसबुक प्रोफार्इ्रल बंद कराने के लिये मांगी मददः-फिलीपींस निवासी युवक की फर्जी फेसबुक प्रोफाईल बनाकर अज्ञात व्यक्ति कर रहा था ब्लैकमेल सूचना पर हमारे द्वारा तत्काल फेसबुक कम्पनी से सम्पर्क कर सूचनाकर्ता की फर्जी प्रोफाईल को ब्लॉक करवा कार्यवाही की गई।
भोपाल निवासी महिला को वापस दिलाये रूपयेः- इंदौर स्थित कम्पनी ने भोपाल की महिला से ऑनलाईन ट्रेडिंग के लिये लिया था पेंमेंट, न काम किया और न ही लौटा रहे थे पेमेंट सूचना पर कार्यवाही करते हुए इंदोर स्थिति कम्पनी से सम्पर्क कर महिला का अटका पेमेंट वापस दिलाये।
हथियार के साथ फेसबुक पर फोटो डालने वाला पकडायाः- परदेशीपुरा निवासी युवक ने फेसबुक पर धारदार हथियारों के साथ डाल रखे थे अपने फोटों सूचना पर तत्काल युवक की तलाश कर उसके कब्जे से हथियार जप्त कर थाना परदेशीपुरा के सुपुर्द किया।
पकडाया सैक्स रैकेटः- सागर जैन द्वारा महालक्ष्मी नगर लसूडिया पर सैक्स रैकेट की सूचना पर कार्यवाही करते हुए मौके से दिल्ली व अन्य जगह से लाई गई कॉल गर्ल पकडाई आरोपी के विरूद्ध लसूडिया प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
युवती ने मांगी विवाह से पहले लडके के चाल चलन की जानकारी :- इंदौर के बाहर निवासरत युवती ने क्राईम वॉच परकॉल कर कहा मेरी शादी इंदौर के एक लडके से तह हुई है मुझे उसके चाल -चलन के बारे मे जानकारी चाहिऐ आम मेरी मदद करें।
युवती को दिलाया पुराने मित्र से छुटकाराः- अन्नपूर्णा निवासी युवती को पुराना मित्र कर रहा था परेशान व ब्लैकमेल सूचना पर तत्काल अन्नपूर्णा निवासी युवक के विरूद्ध कार्यवाही कर युवती को मानसिक प्रताडना से दिलाया छुटकारा।
पडोसी ने दी आष्टा में महिला को ससुराल वालों द्वारा घर मे बंदी बनाये जाने की सूचना :- आष्टा निवासी महिला ने दी सूचना मेरे पडोस में रहने वाली महिला को उसके ससुराल वालों ने घर में बंद करके रखा है तत्काल हमारे द्वारा आष्टा के वरिष्ट पुलिस अधिकारियों से सम्पर्क कर महिला के घर जाकर उसकी मदद की ।
रोड पर पडा मिला सरकारी दस्तावेज सूचनाकर्ता ने पहुचाया क्राईम वॉच तकः- सावेर रोड निवासी को बाणगंगा रोड पर पडा हुआ मिला सरकारी दस्तावेज जिसकी सूचना तत्काल उसने क्राईम वॉच तक पहुचाई जिसे हमारे द्वारा उचित स्थान पर पहुचाया गया।
शौकत का जुआरी अडडा क्राईम वॉच की गिरफ्त में:- जूना रिसाला सदर बाजार में जुआ चलने की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए मौके से कुल 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 1 लाख 27 हजार रूपये जप्त कर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना सदर बाजार के सुपुर्द किया ।
सुलभ शौचालय के अंदर छिप कर चला रहे सटोरिये भी धराये क्राईम वॉच की नजर में:- नंदानगर चर्च के पास एमआयजी स्थित सुलभ शौचालय में सटटा चलने की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए 06 आरोपियें के कब्जे से 17,800 रू जप्त कर थाना एमआयजी पर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
अवैध मादक पदार्थः- जसपाल ढाबा खजराना में अवैध शराब बिकने की सूचना पर कार्यवाही करते हुए आरोपियों पर थाना खजराना पर अपराध पंजीबद्ध किया गया।
मोबाइल फोन पर युवती को अशलील मैसेज करने वाले पकडायें:-अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाइल फोन पर
परेशान करने के संबंध में 25 शिकायते प्राप्त हुई जिन पर तत्काल कार्यवाही करते हुए सूचनाकर्ताओं की
समस्या का समाधान किया गया।
1. मंदसौर निवासी युवती को मनचला कर रहा था फोन पर परेशान महिला द्वारा क्राईम वॉच से मांगी मदद, सूचना पर युवती को परेशान करने वाले पर कार्यवाही की गई।
पारिवारिक विवादः- 1. भंवरकुऑ निवासरत् महिला के साथ पति कर रहा था मारपीट सूचना पर तत्काल कार्यवाही कर मददपहुचाई गई।
2. सिद्धिविनायक खजराना निवासरत महिला ने दी सूचना मुझे मेरे साथ मेरी पडोसन मारपीट कर रही है सूचना पर तत्काल कार्यवाही की गई।
आवारातत्व :- 1. विजयनगर जैन मंदिर के पास व्यक्ति शराब पीकर कर रहा था लोगो को परेशान सूचना पर तत्काल कार्यवाही की गई, सूचनाकर्ता ने किया धन्यवाद।
2. तीन इमली पुल के नीचे आवारातत्व बैठकर पीते है शराब सूचना पर थाना भंवरकुआ पर की गई कार्यवाही।
अज्ञात वाहनः- देवगुराडिया वासपास पर तीन महिने पहले माल के साथ गायब हुए ट्रक के खडे होने
की सूचना पर तत्काल ट्रक को थाना खुडैल लाकर कार्यवाही की गई।
एटीएम फ्रॉडः-कई सूचनाकर्ताओं ने की सूचना अज्ञात कॉलर द्वारा स्ंवय को बैंक अधिकारी बताते हुए अकाउंट व एटीएम पिन की जानकारी लेने की कोशिश की जा रही है, सभी सूचनाकर्ताओं को दी गई उचित समझाईस ऐसे फ्रॉड कॉल्स पर कोई जानकारी न दे व अज्ञात मोबाइल नम्बरों को डाटा बेस मे सर्च पर डालें।
देर रात तक डीजे बजने संबंधी सूचना :- देर रात्रि में तेज आवाज में चल रहे डीजे को बंद कराने के लिए सूचनाकर्ताओं ने मांगी मदद। क्राईम वॉच टीम द्वारा अलग अलग स्थानों पर तत्कालकार्यवाही कर डीजे बंद कराकर रहवासियों को पहुंचाई मदद।
यातायात :-यातायात से संबधित कई सूचनाओं प्राप्त हुई जिसमें अवैध पार्क्गि, बिना नंबर प्लेट की गाडी चलाना, बिना हेलमेट पेट्रोल देना, तेज गति से गाडी चलाते हुये कट मारकर निकलने जैसी कई सूचनायें प्राप्त हुई, जिनपर हमारे द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुये सूचनाकर्ता को संतुष्ट किया ।
क्राईम वॉच पर प्राप्त सूचनाओं के माध्यम से 08 दर्जन से अधिक आरोपियों पर प्रभावी कार्यवाही की गई।
No comments:
Post a Comment