इन्दौर-दिनांक 05 दिसम्बर 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा गुण्डे, बदमाशों व अपराधियों के विरूद्ध सतत की जा रही कार्यवाही के अन्तर्गत पुलिस थाना चंदननगर द्वारा थाना क्षेत्र का शातिर बदमाश गोलू ठाकुर उर्फ दीपक पिता महेन्द्र ठाकुर (27) निवासी राम बलराम नगर, इंदौर को पकड़ा गया है। इसके विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत, हत्या, लड़ाई-झगड़े, मारपीट, अड़ीबाजी, अवैध वसूली आदि के विभिन्न प्रकार के अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है। पुलिस द्वारा इसके विरूद्ध लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है फिर भी इसकी अपराधिक गतिविधियों में कोई सुधार नहीं आने से आरोपी गोलू उर्फ दीपक ठाकुर के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अन्तर्गत निरूद्ध करने हेतु प्रकरण जिला दण्डाधिकारी इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर विचारण उपरांत जिला दण्डाधिकारी इन्दौर द्वारा आरोपी गोलू उर्फ दीपक ठाकुर को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल भोपाल में परिरूद्ध रखने का आदेश दिया गया है, जिसके परिपालन में गोलू उर्फ दीपक ठाकुर को पुलिस थाना चंदननगर द्वारा आज गिरफ्तार किया गया है, जिसे वैधानिक कार्यवाही कर, केन्द्रीय जेल भोपाल भेजा जा रहा है।
उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस थाना चंदननगर के उनि बी.एस. सिकरवार, आर. नवीन का सराहनीय योगदान रहा है।
Saturday, December 5, 2015
पुलिस थाना चंदननगर का शातिर बदमाश राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत निरूद्ध
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment