Sunday, December 13, 2015

चंदन नगर पुलिस की टीम ने धर दबोचा चोरो का गिरोह कुल 27,750 रूपये का चोरी किया हुआ माल बरामद।


 इंदौर दिनांक 13 दिसम्बर 2015 :- पुलिस  थाना चंदन नगर क्षेत्र में हो रही चोरी एवं नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस थाना चंदन नगर की टीम द्वारा अपना मुखबिर तंत्र मजबूत किया। जिसके फलस्वरूप चोरो का सुराग मिलते ही आरोपी 1. विनोद पिता संजू बलाई उम्र 21 साल नि. सुदामा नगर झोपड़ पट्टी इंदौर 2. कालिया उर्फ मोहन पिता मगन मनावरे उम्र 19 साल सुदामा नगर झोपड़ पट्टी इंदौर 3. पाटिया उर्फ सुनील पिता उमेश मानकर उम्र 16 साल नि. सुदामा नगर झोपड़ पट्टी इंदौर 4. उषाबाई पति संजू बलाई उम्र 45 साल नि. सुदामा नगर झोपड़ पट्टी इंदौर को गिरफ्तार किया गया। 
     आरोपियों से पुलिस थाना चंदन नगर के अप क्र. 983/15 धारा 380, 414 भादवि. में चोरी गया मश्रुका दो मोबाईल फोन जिसमें एक सेंमसंग कंपनी व स्पाईश के, एक टेबलेट फोन लेनोवो कंपनी का तथा नगदी 2500 रूपये कुल क़ीमती 26,000 रूपये का माल बरामद कर जप्त किया गया है।
       इसी प्रकार पुलिस थाना चन्दन नगर पर दर्ज अप क्र. 1264/ 15 धारा 379 भादवि. में चोरी गई गैस टंकी की पतारसी करते मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर मय टंकी सहित आरोपी विक्की पिता  नारायण तेजवानी उम्र 40 साल नि ई सेक्टर चंदन नगर इंदौर को पकडा गया । जिससे चोरी की गई एच पी कंपनी की व्यवसायिक टंकी क़ीमती 1750 रूपये की  जप्त की गई।
          उक्त आरोपियो को पकड़ने एवं माल बरामद करने में पुलिस थाना चंदन नगर के थाना प्रभारी  योगेश सिंह तोमर , उनि. बी.एस. सिकरवार, आर. प्रताप कौरव  आर.अरविन्द सिंह तोमर, आर.रतन सिंह भदौरिया की सराहनीय भूमिका रही ।

No comments:

Post a Comment