Wednesday, November 25, 2015

चोरी की गाडियों से शराब तस्करी करने वाले कंजर गिरोह के दो आरोपी हजारों की शराब सहित गिरफ्‌तार


इंदौर दिनांक 25 नवम्बर 2015 :-
पुलिस थाना हीरानगर पर मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि शराब का अवैध कारोबार करने वाले दो व्यक्ति बिना नंबर की मोटर साइकिल से शराब परिवहन कर कहीं से लेकर आयेगे। सूचना पर थाना प्रभारी हीरानगर शशिकांत चौरसिया द्वारा उपनिरीक्षक पूरण सिंह सोलंकी, आर देवेन्द्र सिंह जादौन, आर प्रवीण सिंह, प्रआर लक्ष्मण वास्कले की एक टीम का गठन किया तथा सूचना के आधार पर टीम को कबीट खेडी भेजा। टीम को कबीट खेडी नाले की तरफ से दो व्यक्ति बिना नंबर की मोटर साइकिल पर दोनो तरफ लटके झोलो से आते दिखे तो पुलिस टीम ने उन्हे रोकने का प्रयास किया तो वह भागने लगे। जिन्हे घेराबंदी कर पकडा तथा झोलो की तलाशी ली गयी तो करीब 07 पेटियों मे भरी 17 हजार 500 रूपये कीमत की 350 क्वाटर कुल 63 लीटर देशी मदिरा प्लेन पाई गयी जिसे मौके पर जप्त किया गया। आरोपियों से नाम पता पूछने पर उन्होने अपना नाम 1. आरोपी सचिन पिता सुनील उर्फ भरत सिसोदिया निवासी पीपल रावा देवास  एवं 2. संतोष हाडा पिता कोक सिंह हाडा जाति कंजर निवासी पीपल रावा बताया जिन्हे गिरफ्‌तार किया गया। आरोपियों के पास से मोटर साइकिल के कागजात के बारे में पूछतांछ करने पर कोई संतोषजनक जानकारी नही दी है। आरोपी कंजर गिरोह के सदस्य होकर देवास के पीपल रावा से इंदौर आकर दो पहिया वाहन चुराकर तथा चोरी की इन गाडियों से शराब की तस्करी करते थे। हर बार शराब तस्करी के लिये अलग-अलग गाडियो को प्रयोग करते थे। पुलिस ने आरोपियो को गिरफ्‌तार कर मोटर साइकिल के संबंध में एवं शहर के विभिन्न क्षेत्रो से हुई वाहन चोरियों के संबंध में पूछतांछ की जा रही है।

No comments:

Post a Comment