Monday, November 2, 2015

पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा मोबाईल चोर गिरोह के पांच व दो साईकिल चोर सहित कुल सात आरोपी गिरफ्‌तार, आरोपियों से 5 मोबाईल फोन एवं एक साईकिल सहित कुल किमती 39,950 रूपये का माल बरामद।


इन्दौर-दिनांक 02 नवम्बर 2015-इन्दौर शहर में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा थाना क्षेत्रो में प्रभावी गश्त करने व अपने मुखबिर तंत्र को सशक्त बनाते हुए, चोरी की घटनाओं की शीघ्र पतारसी कर आरोपियों की गिरफ्‌तारी के निर्देश दिये गये है। जिस पर पुलिस थाना चंदन नगर क्षेत्र में हो रही लगातार मोबाईल चोरी की घटनाओं को देखते हुए, पुलिस अधीक्षक पश्चिम इन्दौर श्री डी कल्याण चक्रवर्ती एवं अति.पुलिस अधीक्षक पश्चिम झोन-2 श्री रूपेश द्विवेदी के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री सुनीलपाटीदार व थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर के नेतृत्व में टीम गठित कर अज्ञात आरोपियों की पतारसी की गई।
            पुलिस टीम को पतारसी के दौरान दिनांक 01.11.15 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक महिला व दो पुरूष मोबाईल बेचने के लिये मोबाईल की दुकानों पर घूम रहे है, जिनके पास मोबाईल का बिल नही है व कम रूपयों में बेचने की बात कर रहे है। उक्त सूचना पर टीम द्वारा उक्त महिला व पुरूषो को पकडा गया, जिनके पास से एक माईक्रोमेक्स कंपनी का मोबाईल मिला, जिसके संबंध में तीनों से पूछताछ करने पर कोई संतोषजनक जवाब नही दिया गया। पुलिस टीम द्वारा तीनों को थाने लाकर पुछताछ करने पर उक्त मोबाईलथाने के अपक्र.1162/15 धारा 379 भादवि में चोरी गया मोबाईल फोन होना पाया गया। पुलिस द्वारा विस्तृत पूछताछ करने पर इन्होने अपने नाम 1. मनीष पिता नेमीचंद्र गुर्जर निवासी ऋषि पैलेस इंदौर, 2. अशोक पिता नारायण गोस्वामी निवासी अहीरखेडी इंदौर तथा महिला ने 3. रंजना पति सोनी पारदी निवासी ऋषि पैलेस इंदौर की होना बताया। तीनो ने उक्त मोबाईल चोरी करना बताया तथा अन्य मोबाईलों के संबंध में पुछताछ करते, उन्हे चोरी कर घर पर रखना एवं बेचना बताया। आरोपी मनीष से दो मोबाईल जप्त किये तथा इनसे चोरी के मोबाईल खरीदने वाले मोहित उर्फ टीकू पिता राजेन्द्र सिधी निवासी क्रांतिकपलानी नगर इंदौर एवं कमल पिता गिरदारीलाल निवासी द्वारकापुरी इंदौर से भी पृथक-पृथक एक-एक मोबाईल जप्त किये। इस प्रकार पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा उक्त पांचो आरोपियों से थाना चंदन नगर इंदौर के अपराध क्रमांक 1160/15 ,1162/15, 1163/15 ,1164/15 धारा 379.411 भादवि. व सिलसिला क्रमांक 5/15 धारा 41-4-102 जाफौ. 379 भादवि. में चोरी गये 5 मोबाईल फोन जप्त किये गये। पुलिस द्वारा सभी पांचो आरोपियों को गिरफ्‌तार कर, अन्य प्रकरणों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
            पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा एक और प्रकरण में दो साईकिल चोरों को गिरफ्‌तार किया हैं। पुलिस थाना चंदन नगर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक.28.10.15 के दिन 2.30 बजे करीब पोस्टमेन रतन सिह पिता मांगीलाल परमार निवासी 346 सी प्रजापत नगर इंदौर द्वारा अपनी साईकिल से डाक वितरण करते समय साईकिल मल्टी के वाहर खडी कर डाक देने उपर मल्टी में गया उसी समय कोई अज्ञात बदमाश उक्त डाक रखी साईकिल चोरी कर ले गया। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिसथाना चंदन नगर पर अपराध क्रमांक 1156/15 धारा 379 भादवि. का पंजीबध्द कर अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु विवेचना में लिया गया। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर चोरी की साईकिल व डाक बेग सहित दो व्यक्ति को पकडा गया जिनसे पूछताछ करते अपना नाम 1. सुनील लगडा पिता राजू बारेला निवासी झोपड़ पट्टी स्कीम 71 इंदौर तथा भैरू उर्फ सुभाष पिता मांगीलाल भील निवासी झोपड़ पट्टी स्कीम 71 इंदौर बताया। पुलिस द्वारा दोनों साईकिल चोरों को गिरफ्‌तार कर, वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
            इस कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर के नेतृत्व में उनि अशरफ अली अंसारी, उनि एस.एस. राजपूत, उनि. बी.एस. सिकरवार, उनि पदम सिंह कायत, सउनि कैलास जाट, आर. मनीष, आर. आरिफ तथा आर. पकंज की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


बांये से दांये- सुनिल, सुभाष, अशोक, कमल, मोहित, मनीष, रंजना 

No comments:

Post a Comment