इन्दौर
दिनांक 10 अक्टूबर 2015-पुलिस
थाना चंदन नगर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 10.10.15 को
रात्रि गश्त के दौरान उनि एस एस राजपूत को मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर रामानंद
नगर पुलिया के पास पुलिस थाना चंदन नगर की टीम द्वारा दबिश दी गई, तो
वहां से एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागा जिसे टीम द्वारा पकडा गया। पुलिस टीम ने
उसकी तलाशी ली तो बाये तरफ कमर में एक देशी पिस्टल मेगजीन लगी हुई मिलीं, जिसे
चेक करते मेगजीन के अंदर दो जिंदा कारतूस लगे मिले। आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम
अकील उर्फ अलीम पिता सलीम (45) निवासी 141
शालीमार पैलेस इंदौर का होना बताया, जिसे
गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार पुलिस थाना चंदन नगर के
सउनि आर एस मीणा को भी रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिलीं कि, सिरपुर
खेडापति हनुमान मंदिर के पास एक व्यक्ति पिस्टल लिये खडा है। उक्त सूचना पर पुलिस
टीम द्वारा मौके पर दबिश दी गई, तो वहां से एक व्यक्ति को पकड़ा गया, जिसकी
तलाशी ली गई, तो उसके पास से एक देशी पिस्टल मेगजीन लगी हुई मिली, जिसे
चेक करते मेगजीन के अंदर दो जिंदा कारतूस लगे मिले। आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम
मो.खलील पिता पीरबक्श सिध्दीकी (28) निवासी आजाद नगर इंदौर का होना बताया, जिसे
गिरफ्तार किया गया।
पुलिस
थाना चंदन नगर द्वारा दोनों आरोपियों के विरूद्ध 25, 27
आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर, वैधानिक
कार्यवाही की जा रही है। इनके कब्जे से पृथक-पृथक एक-एक देशी पिस्टल मय 2-2
जिंदा कारतूस के बरामद की गई है।
उक्त
दोनों आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर के
निर्देशन में, उनि एस एस राजपूत, सउनि
आर एस मीणा, प्रआर. पंकज कटारे, आर.
विरेन्द्र चौधरी, आर. आरिफ खान तथा आर. पंकज सावरिया की
महत्वपूर्ण भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment