Thursday, October 22, 2015

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 60 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 22 अक्टूबर 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 21 अक्टूबर 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 28 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत -

13 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 22 अक्टूबर 2015- इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 21 अक्टूबर 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती वारन्टी, 04 गिरफ्तारी तथा 67 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 22 अक्टूबर 2015-इन्दौर पुलिस पूर्वक्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 21 अक्टूबर 2015 को 03 गैर जमानती, 04 गिरफ्तारी तथा 67 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ खेलते मिले 04 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 22 अक्टूबर 2015-पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 21 अक्टूबर 2015 को 18.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देशी कलाली के पीछे इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिले, राम पिता गंगाप्रसाद, सतीश पिता भगवनदास वर्मा, ज्ञानेस पिता रामावतार तथा बलराम पिता कमल सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1050 रूपये नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
            पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 22 अक्टूबर 2015- पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 21 अक्टूबर 2015 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खालसाचौराहा इंदौर तथा आस्था अस्पताल के सामने खाली मैदान से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिले, 577 निरंजनपुर नई बस्ती इंदौर निवासी रवि पिता रामस्वरूप वर्मा तथा राजीव नगर खजराना इंदौर निवासी इरफान पिता मेहबूब पटेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 15 हजार 400 रूपये कीमत की 07 पेटी व 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
            पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 22 अक्टूबर 2015-पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 21 अक्टूबर 2015 को 22.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर न्यू लोहा मण्डी देवास नाका इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 20 ब्लाक नैनोसिटी बापूगांधी नगर इंदौर निवासी अर्पित पिता विनोद मिश्रा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक देशी कट्‌टा मय जिंदा कारतूस के जप्त किया गया।
            पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 21 अक्टूबर 2015 को 21.30 बजे, सांई सुमन ममता किराना स्टोर के पास, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, यही के रहने वाले संतोषपिता भंवरसिंह पंवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार जप्त की गयी।
            पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

इन्दौर 22 अक्टूबर 2015 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 21 अक्टूबर 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 32 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

03 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 22 अक्टूबर 2015- इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 21 अक्टूबर 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 गैर जमानती, 08 गिरफ्तारी तथा 59जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 22 अक्टूबर 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 21 अक्टूबर 2015 को 06 गैर जमानती, 08 गिरफ्तारी तथा 59 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 22 क्टूबर 2015-पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 21 अक्टूबर 2015 को, 22.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कबूतर खाना मैन रोड चंद्रभाग पुलिया के पास इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, 19 परसपर नगर अन्नपूर्णा रोड इंदौर निवासी प्रकाश चंद्र पिता शेरंिसह सिंधी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 03 हजार रूपयें कीमत की 06 बाटल अवैध अंग्रेजी शराब जप्त की गयी।
            पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 22 अक्टूबर 2015-पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 21 अक्टूबर 2015 को 23.35 बजे, मुखबिर सेमिलीं सूचना के आधार पर कलाल कुंई मस्जिद के सामने इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 5/2 चंद्रभागा खो-खो माता वाली गली इंदौर निवासी पिन्टू पिता नारायण मराठा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।

            पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

No comments:

Post a Comment