Friday, October 2, 2015

डकैती की योजना बनाते पांच आरोपी पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा गिरफ्‌तार, बदमाशों के कब्जे से एक देशी कट्टा 315 बोर का मय दो जिंदा कारतूस, एक तलवार, एक चाकू व दो लट्‌ठ बरामद

इन्दौर-दिनांक 02 अक्टूबर 2015-पुलिस थाना चंदन नगर को दिनांक 1-2.10.15 की रात्रि में मुखबिर द्वारा सूचना मिली की जवाहर टेकरी गिट्टी खद्दान पर 4-5 व्यक्ति हथियारों से लैस होकर लक्की पेट्रोल पंप लूटने की तैयारी में है। उक्त सूचना पर वरिष्ठ अधीकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम का गठन कर, कार्यवाही हेतु रवाना किया गया।
पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंच कर जवाहर टेकरी गिट्टी खद्दान की चारों ओर से घेराबंदी कर सर्च लाईट के उजाले में देखा तो पांच व्यक्ति हथियारों से लैस दिखे, जिन्हे पुलिस बल द्वारा त्वरित व प्रभावी कार्यवाही कर पकडा गया। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर इन्होने अपने नाम 1. सनी पिता शंकर वर्मा (23) निवासी 553 जबरन कालोनी इंदौर, 2. पम्मी उर्फ प्रतीक पिता महेन्द्र वर्मा (23)निवासी .274 जबरन कालोनी इंदौर, 3. जेकी पिता राजकपूर वर्मा (31) निवासी ग्राम पिपलिया थाना करही जिला खरगोन, 4. अमोद पिता राजकुमार वर्मा (32) निवासी 52 बी जबरन कालोनी इंदौर, 5. दिनेश पिता प्रताप सिंधी (30) निवासी 531 द्वारकापुरी इंदौर बताया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक लोडेड हालत में मिला 315 बोर का देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस, एक तलवार, एक खटकेदार चाकू एवं दो लट्‌ठ जप्त किये गये। पुलिस द्वारा पांचों आरोपियों के विरूद्ध धारा 399, 402 भादवि एवं 25/27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर, गिरफ्‌तार किया गया है। पुलिस द्वारा आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए, अन्य प्रकरणों के संबंध में भी विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
पुलिस द्वारा त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही करते हुए, एक गंभीर घटना को अंजाम देने के पहले ही आरोपियों को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। इस कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी योगेश सिंह तोमर के नेतृत्व में उनि वाय.एस. रघुवंशी, उनि एस.एस. राजपूत, उनि विशाल यादव, उनि पदमसिंह कायत, आर. आरिफ, आर.अरविन्द सिंह, आर. संजय पटेल, आर. विरेन्द्र चौधरी तथा आर.पकंज का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment