इंदौर दिनांक 26 सितम्बर 2015
:- दिनाँक.24-09-2015 को 16.00 बजे सूचना कर्ता कीर्ती
उर्फ बाला पति तुलसीराम जोशी उम्र 25 साल नि.अखण्ड नगर इंदौर के व्दारा थाने पर
अपने पति तुलसीराम जोशी की गुम सुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी| जाँच मे सूचना
कर्ता कीर्ती उर्फ बाला की ननद प्रेम तथा बेटी चाँदनी उर्फ दीक्षा से पूछताछ की गई
तो चाँदनी ने बताया कि रात को हम सपरिवार घर पर सोये थे, तो मेरी रात को पापा की
आवाज से नींद खुली, देखा तीन लोग जिनमे चिंटु अंकल, विशाल अंकल और संदीप अंकल मेरे
पापा का गला दबाकर उनके पैर बाँधकर खीच रहे थे, मम्मी भी वही पर थी, मै रोने लगी
मैने मम्मी से पूछा कि ये लोग क्या कर रहे है तो मम्मी ने बताया कि तेरे पापा को
गले मे तकलीफ है | तो ये लोग ठीक कर रहे है, और डाँक्टर के पास ले जायेगे, ठीक
करके पापा को घर पर वापस छोड़ देगे, और मम्मी ने मुझे बोला चुप करके मुँह दबाकर
अंदर के कमरे मे ले गई|
मामले
की गम्भीरता को देखते हुये, उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह
के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के
मार्गदर्शन में अति.पुलिस अधीक्षक, पश्चिम जोन-2 श्री रुपेश
कुमार द्वेदी एवं नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज श्री आर. एस. राजपूत के द्वारा थाना
एरोड्रम की एक टीम को इस कार्य हेतु लगाया गया | टीम द्वारा संदेही संजय उर्फ चिंटु के
कथन लिये गये, जिसने घटना की पुष्टि की व विशाल, संदीप के साथ
मिलकर तुलसीराम की दुपट्टे से गले मे फंदा डालकर खीचकर हत्या कर देना व विशाल के
व्दारा मोबाइल फोन से एक आटो रिक्सा वाले को बुलाकर लाश को रिक्से मे डालकर गाँधी
नगर मल्टियो के पास बने सैफ्टी टैंक मे डालना बताया | बाद में संदेही चिंटु को साथ
ले जाकर जिस टैंक मे शव को डाला गया था, लाश फेकी गई स्थान की तस्दीक की गई तथा शव
को नगर निगम कर्मी व आमजन की मदद से सैफ्टी टैंक से बाहर निकलवाया गया| शव की पंहचान
मृतक के जीजा रतनलाल एवं बड़े भाई शिवकुमार से पहचान कराई गई| मृतक के गले मे काले
रंग के दुपट्टे का फंदा बंधा हुआ पाय़ा गया, मर्ग कायम कर
जाँच पर से आरोपियो के विरूध्द अपराध क्रं. 790/15 धारा 302, 201, 34 एवं 120 बी.भा.द.वि. का प्रकरण पंजीबध्द किया जाकर आरोपियों (1).विशाल पिता दिनेश जगताप नि. अखण्ड नगर इन्दौर, (2).संदीप पिता दिनेश जाधव
नि.अखण्ड नगर इन्दौर ,(3).संजय उर्फ चिंटू पिता जयराम सिंघल उम्र 19 साल नि. 282 कृष्णबाग कालोनी इन्दौर, (4). पैसेंजर
आटो रिक्सा का चालक विशाल चालसे, (5).कीर्ती उर्फ बाला पति स्व.तुलसीराम जोशी उम्र
26 साल नि. 76 बी. अखण्ड नगर इन्दौर को पुलिस
एरोड्रम के व्दारा पुलिस अभिरक्षा मे लिया जा चुका है।
उक्त
प्रकरण मे वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन मे थाना प्रभारी उप निरीक्षक बलजीतसिंह
बिसेन एवं स.उ.नि. हनुमान सिंह जादौन तथा सहयोगी उप निरीक्षक संगीता शर्मा, उप
निरीक्षक एस.एस.बघेल, उप निरीक्षक एस.एस.भदौरिया, आरक्षक कमलेश, आरक्षक दीनदयाल,
आशीष, आरक्षक माखन की मदद से सभी आरोपियान को तत्काल तत्परता दिखाकर गिरफ्तार करने
में योगदान रहा है | सभी उक्त अधिकारीगण एवं कर्मचारी गणो को श्रीमान उप पुलिस
महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह
के व्दारा पुरुष्कृत करने की घोषणा की है।
No comments:
Post a Comment