Saturday, September 5, 2015

हत्या का पर्दाफाश, दोनो आरोपी गिरफ्‌तार

 
इन्दौर-दिनांक 05 सितम्बर 2015- कल दिनांक 04 सितम्बर 2015 को मल्हारगंज थाना क्षेत्रान्तर्गत लक्ष्मीपुरी कॉलोनी इण्डस्ट्रीयल एरिया में प्रोमेड लेबोरेटरीज के सामने मोटर साईकिल सवार अज्ञात दो बदमाशों ने फरियादी हेमन्त पिता हिम्मत पटेल निवासी ग्राम बिलहरा, थाना सुरखी जिला सागर हाल मुकाम लक्ष्मीपुरी कॉलोनी राम मंदिर के पास, इंदौर के साथ पैदल जा रहे फरियादी के भान्जे गौरव कुशवाहा पिता धीरजसिंह कुशवाहा निवासी ग्राम खुरई जिला सागर हाल मुकाम लक्ष्मीपुरी कॉलोनी राममंदिर के पास, इंदौर की चाकू मारकर हत्या कर दी। मृतक के मामा हेमन्त पटेल की रिपोर्ट पर थाना मल्हारगंज पर अप. क्र. 331/15 धारा 302, 34 भादवि का कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया।
    उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में तथा पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक श्री रूपेश द्वेदी  एवं नगर पुलिस अधीक्षक अधीक्षक श्री आर.एस.घुरैया द्वारा थाना प्रभारी मल्हारगंज धैर्य शील येवले व उनकी टीम को अज्ञात बदमाशों की तलाश एवं धरपकड हेतु लगाया गया।विवेचना के दौरान यह तथ्य ज्ञात हुआ कि घटना के एक दिन पूर्व ही गौरव कुशवाहा इंदौर आया था एवं हेमन्त पटेल तथा गौरव कुशवाहा का विवाद घर के बाहर खडे रहने की बात पर करण पिता ओमप्रकाश केवट निवासी 17 हम्माल कॉलोनी इंदौर एवं कालू पिता छगनलाल प्रजापत निवासी रामवली नगर, इंदौर से हुआ था। इस पर विवेचना करते हुये टीम को ज्ञात हुआ कि करण पिता ओमप्रकाश केवट व कालू पिता छगनलाल प्रजापत दोनो घटना के बाद से अपने-अपने निवास स्थान से फरार है। मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि उक्त दोनों मोटर साईकिल से छोटा बांगडदा रोड पर देशी शराब दुकान की तरफ जा रहे है, मुखबिर की सूचना पर टीम द्वारा घेराबंदी की गयी तो आरोपियों ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया, परन्तु रोड खराब होने व कीचड होने से आरोपीयान फिसलकर गिर गये। जिससे आरोपियों को तत्काल टीम द्वारा पकडा गया। पूछतांछ करने पर दोनो ने जुर्म स्वीकार करते हुये तथा बदला लेने की नीयत से गौरव पिता धीरज सिंह कुशहवाहा को चाकू मारना बताया। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त रक्तयुक्त चाकू, मोटर साईकिल क्र. एमपी-09/एन.डब्ल्यू./4402 बरामद किये गये।
       उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मल्हारगंज श्री धैर्यशील येवले व उनकी टीम प्रआर 337 प्रमोद, आर. 1990 पवन का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा आरोपीगण की गिरफ्‌तारी पर कर्मचारियों को पुरूष्कृत करने की घोषणा की गयी है।

No comments:

Post a Comment