Monday, September 28, 2015

मजदूर के साथ की गयी लूट का पर्दाफाश, तीनो आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 28 सितम्बर 2015- दिनांक 26 सितम्बर 2015 को पुलिस थाना हीरानगर पर फरियादी मुकेश पिता बाबूलाल ढाकसे निवासी दशरथ बाग कॉलोनी इंदौर ने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने काम के सिलसिले से एमआर-09 बीमा अस्पताल के पास से निकल रहा था, तभी एक्टिवा सवार तीन अज्ञात बदमद्गाों ने उसे रोककर उसका मोबाईल फोन, पर्स जिमसें नगदी रूपये व अन्य दस्ताजेज थे, छीन लिये। जिस पर से पुलिस थाना हीरानगर द्वारा अप.क्र. 561 /15 धारा 392 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
    उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री संतोष कुमार ंिसंह के निर्देश के तारतम्य में तथा पुलिस अधीक्षक पूर्व इंदौर श्री ओ.पी. त्रिपाठी मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सहाय तथा नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री अजय जैन द्वारा थाना प्रभारी हीरानगर शशिकांत चौरसिया एवं उनकी टीम को बदमाशों की धरपकड हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर विवेचना करते हुये मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि बापट चौराहा के पास तीन व्यक्ति संदिग्ध हालत में किसी अपराध करने की नियत से खडे है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस थानाहीरानगर की टीम द्वारा संदिग्धों को घेराबंदी कर पकडा गया तथा नाम पता पूछने पर उन्होने अपना नाम 1. नितिन पिता लालचंद्र अहिरवार (22) निवासी रूस्तम का बगीचा, 2. अनिल पिता गोरेलाल अहिरवार (24) निवासी पाटनीपुरा इंदौर तथा 3. शुभम पिता गुरूदयाल बोरासी (21) निवासी पाटनीपुरा इंदौर बताये। और अधिक पूछताछ की गयी तो उन्होने दिनांक 26.09.15 को बीमा अस्पताल के पास एक व्यक्ति से मोबाईल फोन, नगदी व पर्स छीनने की घटना को स्वीकार किया। आरोपियों की निशादेही पर पुलिस थाना हीरानगर ने घटना प्रयुक्त एक्टिवा स्कूलट क्र. एमपी-09/एसएम/1967, एक मोबाईल फोन, नगदी तथा पर्स बरामद किये गये। आरोपी अनिल पिता गोरेलाल का पूर्व का आपराधिक रिकार्ड है जिसमें आरोपी ने पलासिया थाना क्षेत्रान्तर्गत अपने मित्र के साथ मिलकर नकली क्राइम ब्रांच पुलिस बनकर एक्सीडेन्ट का बहाना बनाकर एक व्यक्ति के साथ लूट की घटना घटित की थी इसके अतिरिक्त पुलिस थाना विजयनगर व तुकोगंज में अन्य अपराध पंजीबद्ध है। इसी प्रकार आरोपी नितिन पिता लालचंद अहिरवार का आपराधिक रिकार्ड पाया गया है जिसमे आरोपी के विरूद्ध पुलिस थाना एमआईजी, विजयनगर तथा पुलिस थाना खजरानामें अवैध वसूली, गाली गलौच, मारपीट लूट आदि के अपराध पंजीबद्ध है। पुलिस थाना हीरानगर द्वारा आरोपियों से पूछतांछ की जा रही है।
    उक्त घटना का पर्दाफाश करने में थाना प्रभारी हीरानगर शशिकांत चौरसिया व उनकी टीम के उनि व्ही.एस. खडिया, आरक्षक देवेन्द्र जादौन, राजेन्द्र रघुवंशी, प्रवीण सिंह का सराहनीय योगदान रहा है। उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा उक्त टीम को पुरूष्कृत करने की घोषणा की गयी है।

No comments:

Post a Comment