Friday, September 18, 2015

शहजाद लाला की हत्या करने वाले आरोपी पुलिस की गिरफ्‌त में, आरोपियों को शरण देने वाले भी बने अपराधी


इन्दौर-दिनांक 18 सितम्बर 2015-पुलिस थाना सदर बाजार क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 12.09.15 को जूनारिसाला में, अज्ञात आरोपियों द्वारा सुनियोजित तरीके से शहजाद लाला की हत्या को अंजाम दिया गया था। उक्त घटना पर पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा अपराध क्र. 329/15 धारा 302 भादवि का पंजीबद्ध कर, विवेचना के दौरान पुलिस आरोपियो की तलाश मे जुट गई थी।
शहर के इस बहुचर्चित हत्याकाण्ड की घटना को गंभीरता से लेतेहुए, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिहं द्वारा आरोपियों की पतारसी कर, उनकी शीघ्र गिरफ्‌तारी हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश पर पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती एवं अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री रुपेश व्दिवेदी के मार्गदर्शन में, नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज श्री आर.एस.घुरैया एवं थाना प्रभारी सदर बाजार श्री महेन्द्र सिंह भदौरिया के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।
पुलिस टीम द्वारा इस सनसनीखेज अपराध के मृतक शहजाद लाला पिता शरीफ खान नि.रतलाम की पहचान कर आरोपियो की जानकारी निकालकर, इंदौर के शहरी तथा सरहदी क्षेत्रो में सघन तलाशी की गई। पुलिस को इस दौरान इस घटना के आरोपियो को शरण देने वाले जूना रिसाला के रहने वाले ईस्माईल एवं अहमद के बारें में पता चला, पुलिस द्वारा इन दोनों को  धारा 212 भादवि में गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
पुलिस टीम की प्रभावी कार्यवाही एवं लगातार घेराबंदी व सूचना सकंलन का ही सफल परिणाम रहा कि दिनांक-17/18-09.15  की दरमियानी रात आरोपियो की सूचना पर थाना प्रभारी सदर बाजार एवं टीम व्दारा क्षिप्रा एबी रोड पर नाकाबंदी की गई, तो मुताबिकसूचना आरोपीगण एमपी/12/सीए/2406 नम्बर की इंडिगो कार से देवास से इंदौर क्षिप्रा की ओर निकलते हुए, पुलिस की बैरिकेटिंग तोडकर भागे, तो पुलिस टीम द्वारा इनका पीछा किया गया। इस दौरान  अत्याधिक वर्षा होने से आरोपीयो की कार ग्राम डकाच्या के पास रोड से नीचे गड्डे मे गिर गई। पुलिस द्वारा तत्काल घेराबंदी की गई तथा कार मे मौजूद 1. गफूर पिता मुबारिक निवासी जूनारिसाला, 2. सिद्दीक पिता मो. ईस्माईल निवासी जूनारिसाला तथा 3. फिरोज उर्फ बारीक पिता  नियाज निवासी ग्रीन पार्क कालोनी को कार से निकालकर पकड़ा गया। पुलिस द्वारा पूछताछ व जांच पर से उक्त हत्या के आरोपी होने से तीनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही कर, विस्तृत पूछताछ की जा रही हैं।
उक्त आरोपियो को पकडने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी सदर बाजार श्री महेन्द्र सिंह भदौरिया के नेतृत्व में उनि ध्यानेन्द्रसिंह, सउनि विरेन्द्रसिंह बघेल, सउनि एल.एन. पाटीदार, प्रआर. जयराज, आर. चरणसिंह, आर. सुधीर राय, आर. कमलसिंह, आर. रामप्रसाद, आर. सुनील, आर. मुकेश, आर. मजबूतसिहं मीणा, तथा आर.देवेन्द्र का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा ।

No comments:

Post a Comment