Friday, September 4, 2015

जनलक्ष्मी फायनेंस कंपनी के कलेक्शन करने वाले से की गयी सनसनी खेज लूट का पर्दाफाश




इन्दौर-दिनांक 04 सितम्बर 2015- दिनांक 19 अगस्त 2015 को खुडैल थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जगमाल पिपल्या रोड पर अज्ञात बदमाशों द्वारा जनलक्ष्मी फायनेंस कंपनी के रूपये कलेक्शन करने वाले मनोज गरासिया से 01 लाख 99 हजार 300 रूपये, एक मोबाईल फोन तथा एक लेपटाप की सनसनी खेज लूट की वारदात की गयी थी। जिससे संपूर्ण थाना क्षेत्र में सनसनी फेल गयी थी। फरियादी मनोज गरासिया की रिपोर्ट पर पुलिस थाना खुडैल पर अप. क्र. 282/15 धारा 392 भादवि का अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
    पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य मे तथा पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक मुखयालय सुश्री अंजना तिवारी एवं उप पुलिस अधीक्षक श्री विजय सिंह पंवार द्वारा थाना प्रभारी खुडैल व्हाय. एस. सेंगर तथा गठित टीम को आरोपियों की धरपकड हेतु लगाया गया था। जिस पर टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये उक्त लूट का पर्दाफाश कर, लूट के तीनों आरोपियों 1. इमरान पिता वेलीअली (22) निवासीसाहू खेडी 2. इस्माइल पिता मंजुर खान (22) निवासी साहू खेडी तथा 3. मोहसिन उर्फ जग्गा पिता अय्यूब खान (23) निवासी साहू खेडी को गिरफ्‌तार किया गया तथा आरोपियों से लूट किये हुये 01 लाख 99 हजार 300 रूपये, क मोबाईल फोन, एक लेपटाप, घटना में प्रयुक्त चाकू व मोटर साईकिल क्र. एमपी-09/एमयू/5711 बदामद किये गये।
      लूट की उक्त वारदात का पर्दाफाश करने में थाना प्रभारी खुडैल व्हाय.एस. सेंगर व उनकी टीम सउनि हेमंिसह सिसोदिया, प्रआर सुरेश तिवारी, आर. अंजनी तिवारी, आर. संदीप रघुवंशी, सैनिक सौदानंिसह तथा पुलिस थाना महूं के आर. नरेन्द्र मण्डलोई का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
      आरोपियों से शहर मे हुई अन्य वारदातों क संबंध में भी पूछताछ की जा रही है और भी वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।

No comments:

Post a Comment