Tuesday, September 1, 2015

चैकिंग के दौरान 6 पिस्टल व 6 जिंदा कारतूस सहित, दो आरोपी पुलिस थाना लसूड़िया की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 01 सितम्बर 2015-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिह द्वारा अपराधों पर नियत्रंण हेतु संदिग्ध वाहनों की चैकिंग व संदिग्ध व्यक्तियो की तलाशी सघन तरीके से करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व इन्दौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व नगर पुलिस विजय नगर के मार्गदर्शन मे दिनांक 31.08.15 को पुलिस थाना लसूडिया क्षैत्र मे सघन चैकिंग की जा रही थी। देवास नाका क्षैत्र मे वाहन चैकिंग के दौरान एक मोटर साईकल क्र. एमपी/41/एमएम/3704 स्पेलेण्डर प्रो काले रंग की पर बैठे दो संदिग्ध व्यक्तियों को पुलिस द्वारा रोका गया, लेकिन वे नही रुके तथा वाहन को अधिक गति से भगाने के चक्कर में चौराहे पर गिर गये। मोटर सायकल से गिरने पर इसमे से पीछे बैठा व्यक्ति सरदार होकर तेज दौड लगा कर भागने लगा जिसे चैकिंग मे लगे पुलिस कर्मीयो द्वारा दौड़ लगाकर पकडा तथा मोटर साईकल सहित गिरे व्यक्ति को मौके पर मौजूद जनता व पुलिस द्वारा उठाया तो उक्त व्यक्ति मोटर साईकल छोड कर भागने का प्रयास करने लगा जिसे मौके पर मौजुद पुलिसकर्मीयो द्वारा पकडा गया।
पुलिस द्वारा मोटर साईकल के चालक से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम मुकेश पिता प्रभुलाल पटवा सिकलीकर (27) निवासी 87 इन्द्रजीत नगर स्कीम न 103 तेजपुर गडबडी इन्दौर बताया, जिसकी तलाशी लेते कमर मे दोनो साईड तथा पीठ मे पीछे कुल तीन पिस्टले मिली तथा दो पिस्टलो मे दो जिंदा कारतुस मिले, जिनके लाईसेन्स के बारे मे पूछने पर नही होना बताया। मोटर साईकल मे पीछे बैठे सरदार व्यक्ति ने अपना नाम गुरमीत सिह पिता अंतर सिह पंजाबी सिकलीकर (31) निवासी सरकारी अस्पताल के पीछे शिशु मन्दिर रोड बाकानेर थाना मनावर जिला धार का होना बताया। पुलिस द्वारा इसकी तलाशी लेने पर इसकी कमर व पेन्ट मे फसाई तीन पिस्टल मिली तथा एक पिस्टल मे चार जिंदा राउण्ड मिले जिनके कोई लाईसेन्स नही होना बताया। पुलिस थाना लसूडिया द्वारा दोनों आरोपियों के विरूद्ध अप.क्रं 800/15 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट तथा 801/15 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबध्द कर दोनों आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही कर, अन्य अपराधों के संबंध में पूछताछ की जा रही हैं।
उक्त आरोपियों कोपकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लसूडिया श्री प्रदीप सिह राणावत के नेतृत्व में सउनि राकेश चौहान, प्रआर चन्द्रशेखर पटेल, प्रआर प्रकाश, आर. मुकेश यादव, आर. अंकुश दांगी, आर. लोकेन्द्र, आर. जयदीप, आर. दिनेश जरीया, आर. गोविन्द तथा आर. नितिन की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।




No comments:

Post a Comment