इन्दौर-दिनांक
11 सितम्बर 2015-पुलिस थाना चंदननगर को कल दिनांक 10 सितम्बर 2015 को
मुखबिर द्वारा सूचना मिलीं की सिरपुर काकड़ कब्रस्तान के पास रोहित मराठा व
सलीम उर्फ काणा अपने पास अवैध शराब की पेटिया रखकर शराब बेच रहे है जिनके
पास 6-7 पेटी शराब है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर
दबिश दी गयी तो, वहां पर आरोपीगण 1.रोहितपिता राजू मराठा (23) निवासी
तंबाखू कारखाने के पास गीता नगर इंदौर 2.मो. सलीम उर्फ काणा पिता मो. इशाक
(31) निवासी अकबर की कालोनी इंदौर को मय अवैध देशी मदिरा मसाला शराब की कुल
7 पेटी किमती 14 हजार रूपये की मिलने पर मौके पर जप्त की जाकर आरोपीगणों
को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों के विरूद्ध आबकारी
एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
दोनों आरोपी अपराधिक प्रवृत्ति के होकर, आरोपी रोहित मराठा के विरूद्ध पूर्व के कुल 8 अपराध पंजीबध्द है तथा मो. सलीम उर्फ काणा के विरूद्ध पूर्व के 23 अपराध इंदौर शहर के विभिन्न थानों में पंजीबध्द है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर के मार्गदर्शन में उनि विरेन्द्र कुमार वरकरे, प्रआर. महेन्द्र, आर.आरीफ तथा आर.चंद्रशेखर की सराहनीय भूमिका रही।
दोनों आरोपी अपराधिक प्रवृत्ति के होकर, आरोपी रोहित मराठा के विरूद्ध पूर्व के कुल 8 अपराध पंजीबध्द है तथा मो. सलीम उर्फ काणा के विरूद्ध पूर्व के 23 अपराध इंदौर शहर के विभिन्न थानों में पंजीबध्द है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर के मार्गदर्शन में उनि विरेन्द्र कुमार वरकरे, प्रआर. महेन्द्र, आर.आरीफ तथा आर.चंद्रशेखर की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment