Friday, August 21, 2015

नकली क्राईम ब्रांच के अधिकारी बनकर, मोबाईल की ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्‌तार, दो मोबाईल व घटना में प्रयुक्त बुलैट मोटर सायकल बरामद


इन्दौर 21 अगस्त 2015-पुलिस थाना भंवरकुआं क्षेंत्रान्तर्गत दिनांक 14.06.15 को फरियादी राकेश पितारामसिंह वैष्णव (18) निवासी स्कीम नं. 71 इन्दौर ने थाने में रिपोर्ट की थी कि, वह अपने दोस्ते मयंक के साथ, नवलखा से भंवरकुआं चौराहे होते हुए अपने घर जा रहा था, कि रास्ते में होलकर कॉलेज के सामने, काले रंग की बुलैट मोटर सायकल पर बैठे अज्ञात तीन लड़को ने उन्हे रोका, और बोले कि हम क्राईम ब्रांच के अधिकारी है, तुम लोग चैन खीचकर भाग रहे हो, तुम्हारा मोबाईल चैक करना है कहकर, फरियादी व उसके दोस्त का मोबाईल ले लिया और बोले कि हमारी ड्‌यूटी 6 बजे तक राजीवगांधी चौराहे पर है, वहां आ जाना। फरियादी ने यह बात अपने पिता को बताई तो, उन्होने मेरे नम्बर पर कॉल किया, तो सामने वाले ने अपने को क्राईम ब्रांच का योगेन्द्र बाबा बताया, उसके बाद फोन स्वीच ऑफ हो गया। फरियादी की रिपोर्ट पर अप. क्रं. 456/15 धारा 420 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।
                पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में लगातार आरोपियों की पतारसी की गई तो, आज दिनांक 21.08.15 को मुखबिर के जरिये सूचना प्राप्त हुई कि संजय पिता मंगलचंद मीणा (29) निवासी श्रीराम नगर पालदा इन्दौर तथा राजेश पिता रामसिंह मीणा (28) निवासी एचडीएफसी बैंक के पास नेमावर रोड दुर्गा नगर इन्दौर इस घटना में शामिल है, और भंवरकुआं चौराहे से निकलने वाले है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी करके आरोपियों को पकड़ा गया। आरोपियों से पूछताछ की गई तो उन्होने घटना कारित करना स्वीकार किया और घटना के वक्त बावीलखेड़ा का वीरेन्द्र पटेल भी इनके साथ था ऐसा बताया गया, जिसकी तलाजारी है। पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्‌तार कर, इनसे दोनो मोबाईल व बुलैट मोटर सायकल बरामद की गई है। पुलिस द्वारा आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही कर, पूछताछ की जा रही है।
                उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भंवरकुआं श्री राजेन्द्र सोनी के नेतृत्व में उनकी टीम का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment