Thursday, August 13, 2015

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 150 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

इन्दौर 13 अगस्त 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 12 अगस्त 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 75 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत :-

                                                    09 आदतन, 13 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 13 अगस्त 2015- इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 12 अगस्त 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

                              13 गैर जमानतीवारन्टी, 37 गिरफ्तारी तथा 109 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 13 अगस्त 2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 12 अगस्त 2015 को 13 गैर जमानती, 37 गिरफ्तारी तथा 109 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील करवाकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

                                                   अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 अगस्त 2015-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 12 अगस्त 2015 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, बाणगंगा थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, जूना रिसाला थाना सदर बाजार इंदौर निवासी मोहम्मद साहिद पिता मोहम्मद इशाक तथा 61 जयहिन्द नगर इंदौर निवासी चिंतामण पिता विष्णु वेसपायन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमश : एक चाकू तथा एक छुरी जप्त की गयी।
        पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 12 अगस्त 2015 को, 20.00 बजे, पूजा डेयरी के पास जाबरा कम्पाउण्ड इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 311 कुलकर्णी काभट्‌टा परदेशीपुरा इंदौर निवासी विनोद पिता रामपाल वैरवा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
      पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।


इन्दौर 13 अगस्त 2015 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 12 अगस्त 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 75 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

                                                   04 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 13 अगस्त 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 12 अगस्त 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 120, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

                       01 फरारी, 16 गैर जमानती, 33 गिरफ्तारी तथा 140 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 13 अगस्त 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 12 अगस्त 2015 को 01 फरारी, 16 गैर जमानती, 33 गिरफ्तारी तथा 140 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

                                                     अवैध शराब सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 अगस्त 2015-पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 12 अगस्त 2015 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सांवेर थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से अवैध शराब बैचते/ले जाते हुये मिलें, संजयनगर सांवेर निवासी अशोक पिता कालू चमार, सोंलिसन्दा थाना सांवेर निवासी गोविन्द जायसवाल तथा शीतला माता नगर तराना थाना सांवेर जिला इंदौर निवासी चरणसिंह पिता रामचंद्र बंजारा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे 56 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 12 अगस्त 2015 को बाडी मोहल्ला राऊ से अवैध शराब बैचते/ले जाते हुये मिलें, बाडी मोहल्ला निवासी अनिल पिता तेजराम तथा यही के रहने वाले विनोदपिता तेजराम जाटव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 750 रूपयें कीमत की 25 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
    पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                                      अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 अगस्त 2015-पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 12 अगस्त 2015 को, 11.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, ग्राम चिकलोन्डा फांटा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, ग्राम चिकलोन्डा फांटा निवासी समंदर ढोली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार जप्त की गयी।
     पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

No comments:

Post a Comment