इन्दौर-दिनांक 22 अगस्त 2015- पुलिस उप
महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिह के निर्देश के तारतम्य में, पुलिस अधीक्षक पूर्व
श्री ओ पी त्रिपाठी एवं अति.पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-2 श्री बिट्टू
सहगल, द्वारा विगत दिनो
बस स्टेण्ड एवं रेल्वे स्टेशन पर आने जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियो को बारिकी से
चेक करने के लिए विशेष निर्देश दिए गए थे। जिसके पालन में नगर पुलिस अधीक्षक
संयोगितागंज श्री आर.सी.राजपूत एवं थाना प्रभारी छोटीग्वालटोली श्री वी.पी. शर्मा
के मार्गदर्शन में सरवटे बस स्टेण्ड पर लगातार संदिग्ध व्यक्तियो की बारिकी से
चेकिंग की जा रही थी।
इसी दौरान कल
दिनांक 21.8.15 को रात्रि गश्त
चैंकिग के दौरान थाना छोटीग्वालटोली पुलिस ने सरवटे बस स्टेण्ड के पास दो संदिग्ध
व्यक्तियो को सरवटे बस स्टेण्ड भोपाल गेट पर आते हुए देखा। पुलिस टीम द्वारा संदेह
के आधार पर दोनो संदिग्धो को पकड़कर उनसे पूछताछ करने पर, उन्होने अपना नाम
1. नरेन्द्रसिह पिता
प्रीतमसिह बरनाला (23) निवासी ग्राम
सिगनूर तहसील गोगावां जिला खरगोन एवं 2. गुरुसिह पिता अभयसिह चावला (22) निवासी ग्राम सिगनूर तहसील गोगावां जिला खरगोन
का होना बताया। नरेन्द्र सिह की जामा तलाशी लेने पर उसके कमर मे बाई तरफ पेन्ट के
अन्दर एक देशी पिस्टल मिली इसके पास मौजूद बेग की तलाशी लेने पर पेन्ट मे लिपटी हुई
10 पिस्टले और
बरामद हुई तथा गुरुसिह सिकलीगरी की तलाशी लेने पर दाहिने तरफ कमर मे जींस की पेन्ट
के अन्दर भी एक देशी पिस्टल मिली। इस प्रकार दोनो आरोपीयो के पास से कुल 12 देशी पिस्टल
चालू हालत में कीमती 72 हजार रुपये की
मिलीं। इन पिस्टलो के लायसेस के सम्बध मे पूछताछ करने पर इनके पास कोई वैध लायसेंस
नही होना पाया गया।
दोनो आरोपीयो को
मय रिवाल्वर सहित थाना छोटीग्वालटोली पर लाकर इनसे बारीकी से पूछताछ की गई तो
इन्होने जानकारी दी कि पथरिया दमोह के अभिषेक गुप्ता को उपरोक्त पिस्टले देना थी, जो इन्दौर मे ही
पटेल प्रतिमा के पास पिस्टल लेने आने वाला है। आरोपी द्वारा दी गई सूचना के आधार
पर तत्काल पटेल प्रतिमा चौराहा छोटीग्वालटोली पर जाकर नाकाबंदी कर दबिश दी गई तो
वहां अभिषेक पिता रामदास गुप्ता (23) निवासी ग्राम पथरिया जिला दमोह को पकड़ा गया, जिसेइन दोनो
आरोपीयो ने पहचानकर अपना साथी अभिषेक ही होना बताया। अभिषेक गुप्ता की भी मौके पर
जामा तलाशी ली गई, जिसके पास से दो
पिस्टल जिनमे एक चालू हालत मे थी तथा दूसरी अधूरी बनी हुई, बरामद हुई। आरोपी
अभिषेक के पास से नगदी 6050 रुपये एवं एक
मोबाईल फोन भी बरामद हुआ किया गया है।
पुलिस द्वारा
तीनो आरोपीगणों के विरुध्द थाना छोटीग्वालटोली मे अप. क्रं. 162/15 धारा 25(1)क,(1)क,ख, (1) कक आयुध अधिनियम
का अपराध पंजीबध्द कर तीनो आरोपीगणों को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो इन्होने इसके
पूर्व भी कई बार देशी पिस्टल सागर एवं दमोह मे विभ्भिन व्यक्तियो को बेचना बताया
है। आरोपीगणो को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर पुलिस रिमाण्ड लिया गया है।
आरोपी अभिषेक गुप्ता पूर्व मे भी सागर कोतवाली एवं थाना दमोह मे 25 आर्मस एक्ट मे
पकड़ा जा चुका है। आरोपीयों से पूछताछ की जा रही है, जिनसे और भी कई देशी पिस्टलें बरामद होने की
संभावना है।
इस कार्यवाही मे
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी छोटीग्वालटोली श्री वी.पी.
शर्मा, के नेतृत्व में
सउनि सुमनसिह चौहान, सउनि रेखराज
दीक्षित, आर.जितेन्द्र सिह
तथा आर मुकेश मिश्रा का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment