इन्दौर 06 अगस्त 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 05 अगस्त 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 58 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत -
04 आदतन, 10 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 06 अगस्त 2015- इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 05 अगस्त 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
09 गैर जमानती वारन्टी, 24 गिरफ्तारी तथा 122 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 06 अगस्त2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 05 अगस्त 2015 को 09 गैर जमानती, 24 गिरफ्तारी तथा 122 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऍ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 09 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 06 अगस्त 2015-पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 05 अगस्त 2015 को 00.20 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, होटल फार्च्यून लेण्डमार्क के सामने वियज नगर इन्दौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते मिलें, सतेन्द्र पिता बालमुकुन्द कुशवाह, विशाल पिता मथुरालाल पाटीदार, राहुल पिता कैलाश गोयल तथा दीपक पिता तातुराव पाटील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 12 हजार रूपये नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 05 अगस्त 2015 को 21.30 बजे, गायत्री टे्रडर्स के पास शीतल नगर एवं प्रकाशचंद्र सेठी नगर इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, सुरेन्द्रसिंह पिता विक्रमंिसंह मालवीय, गोलू पिता सुखराम ओसारी, रवि पिता रामप्रसाद पंथी, अंकित जायसवाल तथा गोपाल पिता जगदीश वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1180 रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 06 अगस्त 2015-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 05 अगस्त 2015 को 18.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मालवा वनस्पति के पास भागीरथपुरा इंदौर से अवैध शराब बैचते/ले जाते हुये मिलें, नया बसेरा गांधी नगर हाल मराठी मोहल्ला इंदौर निवासी आशीष उर्फ बादी पिता रमेश गोडाले को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 15 हजार 750 रूपयें कीमत की सात पेटी अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 06 अगस्त 2015-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 05 अगस्त 2015 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, बाणगंगा मेन रोड़कुम्हारखाड़ी शमशान घाट के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 21/3 रामदत्त का भट्टा बाणगंगा इंदौर निवासी छोटू उर्फ रूपेश जैन पिता प्रकाश जैन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध 25 आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
इन्दौर 06 अगस्त जुलाई 2015 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 05 अगस्त 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 55 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
06 आदतन व 06 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 06 अगस्त 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 05 अगस्त 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन व06 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
07 गैर जमानती, 34 गिरफ्तारी तथा 149 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 06 अगस्त 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 05 अगस्त 2015 को 07 गैर जमानती, 34 गिरफ्तारी तथा 149 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।
अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 06 अगस्त 2015-पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 05 अगस्त 2015 को 18.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बुद्धनग इंदौर से अवैध शराब बैचते/ले जाते हुये मिलें, आनंद नगर झोपड़पट्टी इंदौर निवासी राजू पिता भंवरसिंह भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 24 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 05 अगस्त 2015 को 19.00 बजे, चांदनी चौक राऊ रंगवासा से अवैध शराब बैचते/ले जाते हुये मिलें, चांदनी चौक रंगवासा निवासी लीला बाई पति मांगीलाल को पकडा गया।पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 150 रूपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment