Monday, July 6, 2015

पेट्रोल पंप पर, पेट्रोल बम फेकने वाले तीनो आरोपी गिरफ्‌तार



इन्दौर-दिनांक 06 जुलाई 2015-अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-2 ने बताया कि कल दिनांक 05.07.15 को मधुमिलन स्थित पेट्रोल पंप को आग लगाने की नीयत से पेट्रोल बम बनाकर फेकने वाले तीनो आरोपियों को पकड़ने में संयोगितागंज पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना संयोगितागंज क्षेत्रान्तर्गत कल दिनांक 05-07-2015 को फरियादी रत्नेश पिता संतोष चौहान (36) निवासी एफ-4, जीडी कालेज मोती तबेला इंदौर ने रिपोर्ट की थी कि एक मोटर सायकल नंबर एमपी/10/एमएल/9877 पर सवार तीन अज्ञात लडको ने मधुमिलन चौराहा के पास स्थित भाटिया पेट्रोल पंप पर एक कांच की बोतल पर पेट्रोल बम बनाकर उसमे आग लगाकर पेट्रोल पंप पर आग लगाने की नियत से फेका था, जो उसकी मोटर सायकल पर आकर गिराजिससे उसकी मोटर सायकल मे आग लगकर नुकसान हुआ। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस थाना संयोगितागंज मे अपराध क्रमांक 448/15 धारा 435 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय, इंदौर शहर द्वारा तत्काल आरोपियों की पतारसी कर उन्हे गिरफ्‌तार करने के निर्देश दिये गये। जिस पर पुलिस अधीक्षक इन्दौर पूर्व एवं अति.पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-2 के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी संयोगितागंज के नेतृत्व मे एक टीम गठित की जाकर आरोपीगणो की तलाश की गयी। पुलिस टीम ने 24 घंटे के अंदर ही उक्त मोटर सायकल पर सवार तीनो आरोपी 1. गणेश पिता रवि उमाफ (22) निवासी गांधी नगर इंदौर 2. संदीप पिता किशन राव सिकरे (18) निवासी कसरावद जिला खरगोन हाल गांधी नगर इंदौर तथा 3. मोनू पिता अजय कंडारे (26) निवासी गांधी नगर इंदौर को पकडकर पूछताछ की गयी तो इनके द्धारा उक्त अपराध कारित करना स्वीकार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनका भाटिया पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरने वाले कर्मचारी से घटना के कुछ समय पहले विवाद हुआ था इस कारण आरोपीगणो ने पेट्रोल पंप को जलाने की नीयत सेपेट्रोल पंप पर पेट्रोल बम फेंका गया। प्रकरण मे जांच के दौरान अपराध धारा 436 भादवि की वृद्धि की गयी। पुलिस द्वारा सभी आरोपीगणो को 24 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार किया गया है। आरोपी मोनू कंडारे व गणेश उमाफ अपराधिक प्रवृत्ति के है, गणेश के विरूद्ध एक अपराध तथा मोनू के विरूद्ध विभिन्न 14 अपराध पंजीबद्ध है, आरोपी मोनू के विरूद्ध पूर्व में जिला बदर की कार्यवाही भी की गयी है।
उक्त आरोपीयो को पकडने मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी संयोगितागंज श्री दिवाकर सिंह बघेल के नेतृत्व में सउनि शंकर सिंह मेडा,  प्रआर. 392 सुरेन्द्र सिंह रघुवंशी, आर. 465 सतीश अंजाना तथा आर 1360 किशोर सोनगरा की सराहनीय भूमिका रही है।

No comments:

Post a Comment