Saturday, July 25, 2015

फिल्मी तरीके से लूट की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी गिरफ्‌तार, लूट किया गया मोबाईल फोन, जेबरात, सिक्के बरामद


इन्दौर-दिनांक 25 जुलाई 2015- शहर में लूट के अपराधों की रोकथाम के लिये उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा निर्देश दिये गये थे।

दिनांक 12.05.15 को टेलीफोन नगर में निवासरत्‌ दामोदर कामत के घर अज्ञात आरोपी ने पानी पीने के बहाने घर में प्रवेश कर वृद्ध दंपत्ति को बंधक बनाकर, चाकू अडाकर एक मोबाईल फोन, नगद, सोने चांदी के जेबरात आदि लूटने की घटना को अंजाम दिया था।
       इस घटना को गंभरता से लेते हुये उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह निर्देश के तारतम्य में तथा  पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री ओ.पी. त्रिपाठी एवं  अति. पुलिस अधीक्षक श्री बिट्‌टू सहगल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शिवपालसिंह कुशवाह द्वारा एक टीम का गठन किया गया। 
       लूटे गये मोबाईल फोन की सीडीआर प्राप्त की गयी तो आरोपी की लोकेद्गान राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र में पाई गयी। गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये राजेश पिता बाबूलाल शर्मानिवासी पराशर नगर थाना राजेन्द्र नगर गिरफ्‌तार कर पूछतांछ की गयी तो उसके द्वारा बताया गया कि शेयर मार्केट में हानि होने से उसकी पूर्ति इस घटना को अंजाम दिया। घटना को अंजाम एवं सफल करने के लिये फिल्मों के आधार पर जावरा कम्पाउण्ड से एक स्कूटी क्र. एमपी-09/एसटी/5383 जिसकी चाबी लगी होने से चुरा कर ले गया तथा घूमते फिरते वृद्ध दंपत्ति की तलाश करते हुये टेलीफोन नगर के दामोदर कामत के यहां पानी पीने के बहाने घर में जबरन घुसकर चाकू की नोक पर बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया। आरोपी के कब्जे से लूट की गयी संपत्ति जिसमें मोबाईल फोन, नगदी, जेबराम बरामद किये गये। आरोपी से पूंछतांछ की जा रही है।
       उक्त आरोपी को पकडने में गठिन टीम के उनि मिलिन्द सुल्या, सउनि जे.एन. शर्मा, आर. प्रदीप सिंगारे का सराहनीय योगदान रहा है।

No comments:

Post a Comment