Friday, June 5, 2015

हत्या के तीनों आरोपी गिरफ्‌तार









इन्दौर 05 जून 2015 - दिनांक 30.05.15 को हसनजी नगर के पास, पाल झुग्गीझोपडी राऊ, इंदौर में संतोष पिता राजू सेन के मृत पाये जाने पर पुलिस थाना राजेन्द्रनगर पर दिनांक 30.05.15 को मर्ग क्र. 57/15 धारा 174 जा.फौ. का कायम किया गया था। मर्ग जांच के दौरान मृतक की पत्नी लक्ष्मी ने कथनों में बताया कि दिनांक 28.05.15 को रात्रि में सोते समय उसके पति संतोष द्वारा आकर उसके साथ मारपीट की जिससे लक्ष्मी घर से बाहर निकलकर पडोस के घर में जाकर सो गयी थी। दिनांक 29.05.15 की सुबह उठकर मैं अपने काम पर झाडू-पौंछा लगाने के लिये नीतू पति हरजीत उर्फ टीटू निवासी सिलीकॉन सिटी गयी थी। लक्ष्मी ने नीतू को बताया कि रात्रि में उसके पति ने शराब के नद्गो में उसके साथ मारपीट की है तथा लक्ष्मी नीतू के घर पर ही रूक गयी, इस पर से नीतू ने अपने पति हरजीत उर्फ टीटू एवं लक्ष्मी को दिनांक 29.05.15 रात्रि में लक्ष्मी के पति संतोष को लेने के लिये भेजकर अपने घर सिलीकॉन सिटी बुलाया इसके पश्चात नीतू ने अपने दोस्त लखन चौधरी बुलाया तथा नीतू, उसके पति हरजीत उर्फ टीटू तथा लखन चौधरी द्वारा मृतक संतोष सेन के साथ मारपीटकर उसे सिलीकान सिटी के गेट पर छोड दिया था इसके पश्चात एक ऑटो रिकशा चालक द्वारा मृतक संतोष सेन को बेहोसी की हालत में मृतक के घर हसनजी नगर के पास, पाल झुग्गीझोपडी राऊ, इंदौर छोडकर चला गया था जिसके कुछ समय पश्चात मृतक की मृत्यु हो गयी थी। लक्ष्मी के कथनो के आधार पर थाना राजेन्द्रनगर में अप. क्र. 646/15 धारा 302, 34 भादवि  का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
        थाना प्रभारी राजेन्द्रनगर प्रदीप बक्षी व उनकी टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तीनों आरोपियों 1. हरजीत पिता केशरसिंह छावडा निवासी एम-385 सिलीकॉन सिटी इंदौर 2. लखन पिता रमेशचंद्र चौधरी निवासी 54 सांईसागर कॉलोनी राऊ, इंदौर तथा 3. नीतू पति हरजीत छावडा निवासी एम-385 सिलीकॉन सिटी, इंदौर को गिरफ्तार कर आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

No comments:

Post a Comment