Wednesday, June 17, 2015

डकैती की योजना बनाते उज्जैन का फरार आरोपी एवं उसके साथी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 17 जून 2015-पुलिस थाना बाणगंगा क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 17/6/2015 की रात्री मे मुखबिर से सूचना मिली की थाना माधव नगर जिला उज्जैन के अपराध धारा 307 भादवि मे फरार शुदा बदमाश वीरेन्द्र पिता हुकुम सिह चौहान टवेरा कार मे अपने अन्य 4 साथियो के साथ बारोली टोलटैक्स लूटने की योजना बना रहा है। उक्त सूचना पर पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय इन्दौर शहर इन्दौर व्दारा आरोपियो की तुरंत घेराबन्दी के लिये अपराध शाखा व थाना बाणगंगा को निर्देशित किया गया। थाना प्रभारी बाणगंगा के द्वारा अपराध शाखा व थाने के बल की 4 टीमे बनाई गई। 
           प्राप्त सूचना के आधार पर दबिश देकर वैष्णव कालेज के आगे उज्जैन रोड पर सुनसान इलाके मे खड़ी टवेरा कार क्र एमपी/09/वी-6230 को घेराबंदी कर बदमाशों को पकड़ा गया। आरोपियों से पूछताछ करने पर अपना नाम 1. विरेन्द्र पिता हुकुम सिह चौहान निवासी 79 मोदी गली थाना महाकाल उज्जैन, 2. रोहित पिता अनिल पंड्‌या निवासी गली न. 2 महाकाँल उज्जैन, 3. राजेश पिता रामकिसन शर्मा निवासी गणपति गली थाना महाकालउज्जैन, 4. शुभम पिता विक्रम सिह निवासी मोदी गली थाना महाकाल उज्जैन, तथा 5. भेरुलाल पिता मांगीलाल निवासी ग्राम तालोद जिला उज्जैन का होना बताया। आरोपियों की तलाशी लेते आरोपी विरेन्द्र से एक 315 बोर का कट्टा व 3 जिन्दा कारतूस, रोहित से एक देशी पिस्टल व एक जिन्दा कारतुस तथा आरोपी राजेश, शुभम व भूरेलाल से एक-एक धारदार चाकू जप्त किया गया। उक्त आरोपियों का पूर्व रिकार्ड के संबध मे जानकारी प्राप्त करते बदमाश विरेन्द्र चौहान थाना माधव नगर जिला उज्जैन के अपराध धारा 307 भादवि मे काफी समय से फरार चल रहा है व उज्जैन के लाला त्रिपाठी का कट्टर विरोधी होकर वर्चस्व की लड़ाई लड़ रहा ह, बदमाश काफी समय से फरारी काट रहा है फरारी के दौरान पैसे की आवश्यकता की पूर्ति करने के लिये बारोली टोल टैक्स पर डकैती डालने की योजना बना रहा था ।
पुलिस की सक्रियता से बदमाशो को सही समय पर पकडे जाने से बड़ा गैंगवार टला गया व बड़ी सनसनी खेज लूट की वारदात होने से पहले ही आरोपियों को गिरफ्‌तार कर लिया गया। 
         उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में क्राईम ब्रांच इन्दौर व पुलिस थाना बाणगंगा की संयुक्त टीमका महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा। 


No comments:

Post a Comment