Saturday, June 13, 2015

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 164 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

इन्दौर 13 जून 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 12 जून 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया गया जिसके कुल 73 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत -
                                          04 आदतन व 21 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 13 जून 2015- इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 12 जून 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आतदन व 21 संदिग्ध बदमाश को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110 व 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

                            17 गैर जमानती वारन्टी, 19 गिरफ्तारी तथा 86 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 13जून 2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 12 जून 2015 को 17 गैर जमानती, 19 गिरफ्तारी तथा 86 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाद्गाों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

                                   जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 04 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 13 जून 2015-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 12 जून 2015 को 22.30 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, संजीवनी नगर खजराना से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें, मगन पिता चुन्नीलाल, विनय प्रकाद्गा पिता गंगाराम तथा मुकेद्गा पिता मोजीलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 690 रूपये नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 12 जून 2015 को 19.40 बजे तीन इमली चौराहा तौलकांटा के पास से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले रफीक का मकान काली टंकी के पास पवनपुरी कॉलोनी पालदा इंदौर निवासी बाबू पिता मांगीलाल मालवीय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से350 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                                 अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 जून 2015-पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 12 जून 2015 को 22.25 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राजाराम होटल के सामने देवास नाका से अवैध शराब बेचते मिलें, 83 एएस-4 स्कीम नंबर 78 इंदौर निवासी प्रद्गाांत पिता रोद्गान लाल शर्मा  को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 968 रूपये कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 12 जून 2015 को 14.20 बजे धर्मद्गााला श्यामाचरण शुक्ल नगर इंदौर से अवैध शराब बेचते मिलें, यही के रहने वाले कपिल पिता छितर बामने को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 968 रूपये कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
     पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 12 जून 2015 को 13.30 बजे नरवल भानगढ भांगिया इंदौर से अवैध शराब बेचते मिलें, भानगढ चौराहा इंदौर निवासी द्गिावनारायण पिता बालूराम जायसवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसकेकब्जे से 800 रूपये कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
     पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 12 जून 2015 को 21.10 बजे विश्रांत चौराहा इंदौर से अवैध शराब बेचते मिलें, 3/7 पुरानी जीवन की फेल इंदौर निवासी नंदकिद्गाोर पिता बैरवा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
     पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                              अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 जून 2015-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 12 जून 2015 को  मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, 3.10 बजे, दरगाह रोड टम्पोस्टेण्ड खजराना से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 80 हीनाकॉलोनी खजराना इंदौर निवासी रईस उर्फ घोडा पिता मोह. रफीक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
      पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 12 जून 2015 को 12.30 बजे, बम्होरी पुल के पास इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 128/5 नंदानगर इंदौर निवासी राजकुमार पिता मनोहरलाल कोष्ठी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
     पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।



इन्दौर 13 जून 2015 - पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पद्गिचम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 12 जून 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया गया जिसमें कुल 91 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत -

                                           11 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 13 जून 2015- इन्दौर पुलिस पद्गिचम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 12 जून 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत सेघूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 11 आतदन व 18 संदिग्ध बदमाश को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110 व 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

                               33 गैर जमानती, 22 गिरफ्तारी तथा 115 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 13 जून 2015-इन्दौर पुलिस पद्गिचम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 12 जून 2015 को 33 गैर जमानती, 22 गिरफ्तारी तथा 115 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

                                             जुआ खेलते मिलें 02 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 13 जून 2015- पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 12 जून 2015 को 11.20 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, शुक्ला का खेत राजमोहल्ला हरिजन कॉलोनी इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते मिले पप्पू काला पिता श्यामलाल यादव तथा रजत पिता देवीलाल बोयत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 750 रूपये नगदी तथा ताद्गा पत्तेबरामद किये गये।
       पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                         आम रोड़ पर शराब पीते 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 जून 2015-पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 12 जून 2015 को  मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मच्छी बाजार देद्गाी कलाली के सामने से अवैध रूप से आम रोड़ पर शराब पीते मिलें 228/4 आदर्द्गा इंद्रा नगर इंदौर निवासी सुमित पिता मनाहेर तथा यही के रहने वाले संदीप पिता मदनलाल को पकडा गया।
       पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 12 जून 2015 को, सिरपुर कलाली के पास इंदौर से अवैध रूप से आम रोड़ पर शराब पीते मिलें हाट चौकी रतलाम हाल नाले पार गीता नगर इंदौर निवासी मुस्तकीन पिता कल्लू तथा 216 जय श्री नगर इंदौर निवासी संजू पिता किद्गाोर जगताप को पकडा गया।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                                  अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 जून 2015-पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 12 जून 2015 को 22.00 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार परआकाद्गा नगर तारा सिकलीगर के घर के सामने से अवैध शराब बेचते मिलें, अहीरखेडी काकड थाना राजेन्द्र नगर इंदौर निवासी रामदेव पिता मडिया बलाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

No comments:

Post a Comment