इन्दौर-दिनांक 07 मई 2015-पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 06 मई 2015 को 20.15 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, शुभम नगर कासलीवाल के खेत के पास इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले, 9/1 संगम नगरनिवासी धनराज पिता द्गिावराम, कर्मा नगर इंदौर निवासी मोहन पिता सूरजमल तथा जबरन कॉलोनी खण्डवा हाल राजनगर इंदौर निवासी राजेन्द्र पिता छज्जू ओसवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3400 रूपये कीमत की 200 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना भंवरकुआ द्वारा कल दिनांक 06 मई 2015 को भंवरकुआ थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले, चितावद कांकड पालदा निवासी महेद्गा पिता मनोज सिलावट तथा सोनिया गांधी नगर इंदौर निवासी जितेन्द्र पिता राज बलाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1600 रूपये कीमत की 40 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सेण्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 06 मई 2015 को सेण्ट्रल कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले, 134 नार्थ तोडा इंदौर निवासी समीर उर्फ गबरू पिता अज्जु उर्फ अजहर तथा 796 भागीरथपुरा इंदौर निवासी मनीष पिता अनिरूद्ध यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 67 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 06 मई 2015 को छत्रीपुरा थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले, द्वारकापुरी कॉलोनीनिवासी जितेन्द्र उर्फ पिण्टू पिता अद्गाोक पटेल तथा द्वारकापुरी कॉलोनी निवासी मनीष पिता रमेद्गाचंद्र गगवानी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 40 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना जूनीइंदौर द्वारा कल दिनांक 06 मई 2015 को रेल्वे पटरी के पास हरिजन कॉलोनी जूनी इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले, जबरन कॉलोनी इंदौर निवासी राकेद्गा वर्मा पिता अद्गाोक वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 06 मई 2015 को 13.50 बजे, इन्द्ररा नगर सामुदायिक भवन के बाहर इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले, इन्द्ररा नगर झोपडपट्टी इंदौर निवासी कविता पति दीपक सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपये कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 06 मई 2015 को लसुडिया थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले, ग्राम दावली इंदौर निवासी तेजराम पिता धन्नालाल परमार, श्रीराम कांकड देवासनाका इंदौर निवासी अजय पिता रामदीन मालवीय तथा ग्राम बिज्जूखेडी इंदौर निवासी राजेन्द्र पिताराधेद्गयाम राजपूत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3200 रूपये कीमत की 69 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक 06 मई 2015 को राजेन्द्रनगर थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले, ग्राम बालीपुर मनावर जिला धार हाल बृजबिहार कॉलोनी वैद्गााली नगर इंदौर निवासी सोनू पिता नरसिंह पटेल, सोनवाय टंकी के पास इन्डस्ट्रीज एरिया राऊ इंदौर निवासी कमला बाई पति सीताराम पंवार, बाडी मोहल्ला राऊ इंदौर निवासी रवि उर्फ तुलसीराम पिता नंदकिद्गाोर, बाडी मोहल्ला राऊ इंदौर निवासी कविता उर्फ शारदा बाई पति बद्रीलाल जाटव तथा भीमनगर झुग्गी झोपडी एबी रोड इंदौर निवासी मुन्नी बाई पति कमल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 06 मई 2015 को रावजीबाजार थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले, लुनियापुरा इंदौर निवासी कमला बाई पति भैरूलाल सोनकर, 07 गाडी अड्डा इंदौर निवासी कृष्णकांत पिता सुम्मी धेबी तथा 03 लुनियापुरा इंदौर निवासी राजू पिता धन्नालाल सोनकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2800 रूपयेकीमत की 58 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस थाना भंवरकुआ द्वारा कल दिनांक 06 मई 2015 को भंवरकुआ थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले, चितावद कांकड पालदा निवासी महेद्गा पिता मनोज सिलावट तथा सोनिया गांधी नगर इंदौर निवासी जितेन्द्र पिता राज बलाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1600 रूपये कीमत की 40 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सेण्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 06 मई 2015 को सेण्ट्रल कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले, 134 नार्थ तोडा इंदौर निवासी समीर उर्फ गबरू पिता अज्जु उर्फ अजहर तथा 796 भागीरथपुरा इंदौर निवासी मनीष पिता अनिरूद्ध यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 67 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 06 मई 2015 को छत्रीपुरा थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले, द्वारकापुरी कॉलोनीनिवासी जितेन्द्र उर्फ पिण्टू पिता अद्गाोक पटेल तथा द्वारकापुरी कॉलोनी निवासी मनीष पिता रमेद्गाचंद्र गगवानी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 40 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना जूनीइंदौर द्वारा कल दिनांक 06 मई 2015 को रेल्वे पटरी के पास हरिजन कॉलोनी जूनी इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले, जबरन कॉलोनी इंदौर निवासी राकेद्गा वर्मा पिता अद्गाोक वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 06 मई 2015 को 13.50 बजे, इन्द्ररा नगर सामुदायिक भवन के बाहर इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले, इन्द्ररा नगर झोपडपट्टी इंदौर निवासी कविता पति दीपक सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपये कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 06 मई 2015 को लसुडिया थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले, ग्राम दावली इंदौर निवासी तेजराम पिता धन्नालाल परमार, श्रीराम कांकड देवासनाका इंदौर निवासी अजय पिता रामदीन मालवीय तथा ग्राम बिज्जूखेडी इंदौर निवासी राजेन्द्र पिताराधेद्गयाम राजपूत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3200 रूपये कीमत की 69 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक 06 मई 2015 को राजेन्द्रनगर थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले, ग्राम बालीपुर मनावर जिला धार हाल बृजबिहार कॉलोनी वैद्गााली नगर इंदौर निवासी सोनू पिता नरसिंह पटेल, सोनवाय टंकी के पास इन्डस्ट्रीज एरिया राऊ इंदौर निवासी कमला बाई पति सीताराम पंवार, बाडी मोहल्ला राऊ इंदौर निवासी रवि उर्फ तुलसीराम पिता नंदकिद्गाोर, बाडी मोहल्ला राऊ इंदौर निवासी कविता उर्फ शारदा बाई पति बद्रीलाल जाटव तथा भीमनगर झुग्गी झोपडी एबी रोड इंदौर निवासी मुन्नी बाई पति कमल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 06 मई 2015 को रावजीबाजार थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले, लुनियापुरा इंदौर निवासी कमला बाई पति भैरूलाल सोनकर, 07 गाडी अड्डा इंदौर निवासी कृष्णकांत पिता सुम्मी धेबी तथा 03 लुनियापुरा इंदौर निवासी राजू पिता धन्नालाल सोनकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2800 रूपयेकीमत की 58 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment