इन्दौर-दिनांक 04 मई 2015-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 03 मई 2015 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, मार्डन तिराहा बाणगंगा से आम रोड पर अवैध रूप से शराब पीते मिले, गुड्डू अहिरवार, सोनू अहिरवार, छगनलाल गौड़तथा सतीश यादव को पकडा गया।
पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा कल दिनांक 03 मई 2015 को 13 गायत्री नगर से आम रोड पर अवैध रूप से शराब पीते मिले, रोहित यादव, राहुल यादव तथा जितेन्द्र यादव को पकडा गया।
पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 03 मई 2015 को पत्थर गोदाम देशी कलाली के सामने एवं चिमनबाग नूतन स्कूल के सामने से आम रोड पर अवैध रूप से शराब पीते मिले, भरत धोबी, बालकृष्ण धोबी, जहीरउद्दीन तथा सूर्यकांत वर्मा को पकडा गया।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 03 मई 2015 को जीपीओ वाईन शॉप के सामने एवं एचजीएच स्कूल क्रं 1 के सामने से आम रोड पर अवैध रूप से शराब पीते मिले, जावेद खान, राजाराम बंसल, आशीष बाथम, जितेन्द्र सिलावट तथा गौरव शर्मा को पकडा गया।
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 03 मई 2015 को स्कीम नं. 54 वाईन शॉप के सामने से आम रोड पर अवैध रूप से शराब पीते मिले, अब्दुल जब्बार तथा फिरोज खान को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 36 आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा कल दिनांक 03 मई 2015 को 13 गायत्री नगर से आम रोड पर अवैध रूप से शराब पीते मिले, रोहित यादव, राहुल यादव तथा जितेन्द्र यादव को पकडा गया।
पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 03 मई 2015 को पत्थर गोदाम देशी कलाली के सामने एवं चिमनबाग नूतन स्कूल के सामने से आम रोड पर अवैध रूप से शराब पीते मिले, भरत धोबी, बालकृष्ण धोबी, जहीरउद्दीन तथा सूर्यकांत वर्मा को पकडा गया।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 03 मई 2015 को जीपीओ वाईन शॉप के सामने एवं एचजीएच स्कूल क्रं 1 के सामने से आम रोड पर अवैध रूप से शराब पीते मिले, जावेद खान, राजाराम बंसल, आशीष बाथम, जितेन्द्र सिलावट तथा गौरव शर्मा को पकडा गया।
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 03 मई 2015 को स्कीम नं. 54 वाईन शॉप के सामने से आम रोड पर अवैध रूप से शराब पीते मिले, अब्दुल जब्बार तथा फिरोज खान को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 36 आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment