Monday, May 18, 2015

लूट की वारदात के आरोपी गिरफ्‌तार 09 मोबाइल फोन, 01 इण्डिको कार बरामद



इन्दौर-दिनांक 18 मई 2015- पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी ने बताया कि दिनांक 14-15 के मध्य रात्रि पलासिया, पिपल्याहाना सर्विसरोड इंदौर एवं खरगोन मे हुई आधा दर्जन से अधिक लूट की वारदातो का पर्दाफाश कर इंदौर पुलिस ने आजाद नगर निवासी चार ऐंसे शातिर बदमाशो को गिरफ्‌तार करने में सफलता प्राप्त की है। जिन्होने पिपल्याहाना सर्विस रोड, तीन इमली चौराहे के पास, खण्डवा रोड विन्धयाचल कॉलेज के सामने इंदौर तथा जिला खरगोन के देशगांव के आगे खण्डवा रोड, सनावद रोड तथा कुछ अन्य स्थानों पर 6 से अधिक लूट की वारदातें घटित की थी। आरोपियो से लूटे गये एवं आरोपियों से लूटे गये 09 मोबाई फोन एवं इण्डिका गाडी तथा घटना मे प्रयुक्त होण्डा शाइन बरामद कर ली गयी है।
        उपरोक्त घटित लूट की घटनाओं के अपराधियों की त्वरित पतारसी कर पकडे जाने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर शहर श्री राकेश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री ओ.पी त्रिपाठी, तथा अपुअ सुश्री सिमालाप्रसाद द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज एस.एम. जैदी के नेतृत्व मे एक विद्गोषटीम गठित कर अनुसंधान हेतु निर्देशित किया गया। जिनके द्वारा विशेष परिश्रम एवं गहन अनुसंधान, घटनाओं का खुलासा करने हेतु किया गया। जिसके आधार पर शीघ्र ही महत्वपूर्ण सुराग अपराधियों के बारे मे मिल गया तथा मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर आरोपी रेहान पिता फिरोज खान उम्र 23 वर्ष निवासी 169-बी आजाद नगर जो इस गिरोह का मुखिया था, को उस समय धर दबोचा जब वह अपने अन्य गिरोह के तीन सदस्यों की प्रतिक्षा कर रहा था। आरोपी से कडी पूछताछ कर उसने अपने तीन साथियों जाहिद उर्फ गन्जू, सोनू उर्फ मोहम्मद अली तथा रिजवान उर्फ माका के साथ मिलकर आधा दर्जन से अधिक लूट की घटनाओं को करना स्वीकार किया। पुलिस की त्वरित घैराबंदी के फलस्वरूप् अन्य दो बदमाशो जाहिद उर्फ गंजू पिता जाकीर खान उम्र 19 वर्ष निवासी गोप कॉलोनी आजद नगर, रिजवान उर्फ मामा पिता अब्दुल रऊफ निवासी चार नल चौराहा आजाद नगर को गिरफ्‌तार कर लिया गया। आरोपी सोनू की तलाद्गा की जा रही है। आरोपियों से पूछताछ कर उनके द्वारा बताया गया कि चारो ने उक्त दिनांक को 10.00 बजे के लगभग आजाद नगर हॉकी ग्राउण्ड मे बैठकर शराब पी थी और रिजवार उर्फ मामा कीमोटर साइकल होण्डा शाइन पर रेहान, रिजवान तथा जाहिद निकले थे तथा पिपल्याहाना सर्विस रोड एवं स्कीम नंबर 4 के सामने तीन इमली के पास लूट की वारदाते घटित की है। इण्डिका विस्टा में सोनू को भी लिया और घटनाऐं घटित करते हुये खरगोन तक गये। आरोपियों से उक्त दिनांक को लूटे गये 09 मोबाईल फोन, जिसमे लावा, स्पाइस कार्बन एवं माबक्रयोमेक्स कपंनी के है जिन्हे रिहान के धर से बरामद किया गया है। साथ ही 01 छुरा, लूटी हुई इण्डिा विस्टा जिसकी एमपी-09/सीएफ/0286 की नंबर प्लेट आरापियों द्वारा हटा दी गयी थी भी बरामद की गयी है। आरापियों से अभी और घटनाओं के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
        आरोपियों द्वारा दिनांक 14-15 की मध्य रात्रि लगभग 12.30 बजे दो अज्ञात साइकिल सवार लडको ने हनुमान मंदिर के सामने पिपल्याहाना सर्विस रोड खडे एक मोरम के ट्रक के ड्राइवर रमेद्गा पिता हीरालाल मेवाडी निवासी ग्राम मांगलिया इंदौर को चाकू अडाकर एक स्पाइस कंपनी का मोबाइल फोन तथा 1500 रूपये नगद व कागजात छीन लिये। घटना करने के उपरांत दोनो बदमाद्गा फरार हो गये। इस संबंध में थाना पलासिया मे लूट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
        उक्त दिनांक कोही दोनो बदमाशो के साथ एक अन्य बदमाद्गा शामिल हो गया तथा लगभग 12.45 बजे स्कीम नंबर 54 पानी की टंकी के सामने रिंग रोड इंदौर पर तीनो बदमाशो ने श्रीमती हिमानता पति जोसवा भजनजी निवासी सी-204 मोनार स्कीम नंबर 140 की इण्डिका विस्टा मारपीट कर उस समय छीन ली जब वह कार चलाना सीख रही थी तथा एक मोटर साइकल चालक शुभम पाल की मोटर साइकल क्र. एमपी-09/क्यूए/3642 छीन ली तथा भाग गये। इस पर थाना आजाद नगर में लूट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
        इसी रात में लगभग 01.30 बजे खण्डवा रोड विन्धयाचल कॉलेज के सामने एक लोडिंग गाडी के व्यापारी सतीद्गा पिता सत्यनारायण त्रिवेदी निवासी ब्रम्हमणपुरी खरगोन को इण्डिका गाडी से आकर तीन बदमाशो ने चाकू की नोक पर उसके जेब से दो मोबाइल फोन नोकिया एवं माइक्रोमेक्स कंपनी का तथा 700 रूपये नगदी व कुछ कागजात छीन लिये थे। इस थाना तेजाजीनगर मे लूट का अपराध दर्ज किया गया है।
        बदमाद्गाो ने आगे जाकर देद्गागांव से आगे खरगोन जिला क्षेत्र मे एक टाटा एस ट्रक को इण्डिका विस्टा गाडी से ओवरटेक करके रोका एवं उसके ड्राइवर परसराम प्रजापति को मारपीट कर तथा चाकू अडाकर उसका माइक्रोमेक्समोबाइल फोन तथा कुछ कागजात तथा ट्रक की चाबी छीन कर बापस इंदौर आ गये।
        इसी रात्रि में बदमाद्गाों द्वारा रात्रि लगभग 03.35 बजे रेवा फेब्रीकेद्गान के सामने सनावद रोड पर इण्डिका विस्टा कार में आये तीन बदमाशो ने ओमकारेद्गवर से मोटर साइकल पर आ रहे कपिल पिता छोटेलाल निवासी सुभाष नगर परदेद्गाीपुरा एवं उसके मित्र महेद्गा पिता विकास से चाकू से घायल कर, तीन मोबाइल फोन, 01 लावा कंपनी, दो माइक्रोमेक्स कंपनी एवं 400 रूपये नगद लूट लिये थे। घटना के संबंध में थाना बडवाह जिला खरगोन में लूट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
        उपरोक्त घटनाओं के अतिरिक्त एक माइक्रोमेक्स एवं एक कार्बन मोबाइल फोन भी बदमाशो द्वारा इस दौरान लूटा गया है जिसके संबंध में जानकारी एकत्र की जा रही है। उपरोक्त कार्यवाही मे नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज एस.एम. जैदी के नैतृत्व मे गठित टीम के थाना छोटीग्वालटोली में पदस्थ आर. सचिन सोनी, महेन्द्र यादव, थाना संयोगितागंज के आर. किद्गाोर, रमेद्गा, अमरपाल तथा आरक्षक संदीप की प्रमुख भूमिका रही है।
        गिरफ्‌तार किये ये उपरोक्त तीनो बदमाश गांजे एवं शराब के नशे के आदी है इनका मुखिया रेहान ड्राइवर हैतथा इसके विरूद्ध बलात्कार का एक प्रकरण आजाद नगर थाना में पंजीबद्ध है तथा जाहिद उर्फ गंजू के विरूद्ध मारपीट का एक प्रकरण थाना संयोगितागंज थाना में पंजीबद्ध है। तीनो आरोपियो का पुलिस रिमाण्ड लिया जा रहा है तथा तथा इनसे अन्य घटनाओं का खुलासा होने की संभावना है। शेष आरोपी सोनू उर्फ मोहम्मद अली की तलाश जार ही है।

No comments:

Post a Comment