इन्दौर-दिनांक 05 मई 2015-पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 04 मई 2015 को 11.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, कासलीवाल का खेत सुभम नगर इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले, नंदबाग महेद्गा यादव कामकान सदगुरू स्कूल के पास इंदौर निवासी राजो पिता गंगाराम माली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 04 मई 2015 को 21.45 बजे सुदामानगर झोपडपट्टी इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले, यही के रहने वाले गोलू उर्फ नंदकिद्गाोर पिता रमेद्गाचंद नाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1760 रूपये कीमत की 44 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 04 मई 2015 को 22.30 बजे शासकीय हिन्दी स्कूल कबूतर खाना ग्राउण्ड इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले, 9/1 तातिया सरवटेनगर पागनीसपागा इंदौर निवासी विद्गााल उर्फ पिण्टू पिता राजू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 04 मई 2015 को 21.45 बजे सुदामानगर झोपडपट्टी इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले, यही के रहने वाले गोलू उर्फ नंदकिद्गाोर पिता रमेद्गाचंद नाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1760 रूपये कीमत की 44 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 04 मई 2015 को 22.30 बजे शासकीय हिन्दी स्कूल कबूतर खाना ग्राउण्ड इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले, 9/1 तातिया सरवटेनगर पागनीसपागा इंदौर निवासी विद्गााल उर्फ पिण्टू पिता राजू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment