Sunday, May 10, 2015

सुपर कोरीडोर में लूट करने वाले 03 आरोपी गिरफ्‌तार 02 मोटरसाइकिल, 03 एलसीडी बरामद

इन्दौर-दिनांक 10 मई 2015- पुलिस अधीक्षक (पशचम) श्री आबिद खान ने बताया कि विगत कई दिनों सुपर कोरीडोर पर कुछ बदमाशो द्वारा लूट की घटना की जा रही थी जिसमें पूर्व में  एरोड्रम पुलिस द्वारा उक्त घटनाओ को चुनौती के रूप में लेते हुये स्कार्पियो लूट, ओला टेक्सी लूट का पर्दाफाश त्वरित गति से कर आरोपियों की गिरफ्‌तारी की थी परन्तु उसके बाद भी अन्य आरोपियों द्वारा लगातार सुपर कोरीडोर पर लूट की घटनाओ को अंजाम दिया जा रहा था। जिसको देखते हुये पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री राकेश गुप्ता द्वारा आरोपियो की गिरफ्‌तारी हेतु नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज आर.सी. राजपूत तथा थाना प्रभारी एरोड्रम कन्हैयालाल दांगी को निर्देशित किया गया। जिस पर से थाना एरोड्रम में एक टीम का गठन किया गया।
    घटना दिनांक 17.04.15 को फरियादी मनोज पिता पूनमचंद पिछोलिया उम्र 32 वर्ष निवासी गांधीनगर के साथा दो बदमाशो ने मारपीट करके कट्‌टा अडाकर 09 हजार 500 रूपये व दो मोबाइल फोन छीन लिये थे। इसी प्रकार दिनांक 21.04.15 को फरियादी रवि चौहान पितारतनलाल चौहान उम्र 23 वर्ष निवासी गांधीनगर के साथ छोटा बांगडदा रोड से अपने घर गांधीनगर जाते समय तीन अज्ञात लुटेरो द्वारा मोटरसाइकिल में टक्कर से गिराकर, कट्‌टा चाकू अडाकर फरियादी से 5400 रूपये छीन लिये थे। इसी प्रकार घटना दिनांक 24.04.15 की रात में 11.00 बजे फरियादी इंदर ंिसह पिता कालुंिसह निवासी ग्राम पंचदेहरी सांवेर रोड थाना सांवेर के साथ शादी समारोह से घर जाते समय सुपर कोरीडोर पर चार अज्ञात बदमाद्गाों द्वारा कट्‌टा चाकू अडाकर 23 हजार 500 रूपये लूट लिये थे तथा उक्त तीनों घटनाओ पर थाना एरोड्रम में अपराध पंजीबद्ध किये तथा विवेचना में लिये गये।
    टीम को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर तीन आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया। जिनमें 1. जितेन्द्र पिता रमेद्गा जाति भोई उम्र 20 वर्ष निवासी भानगड थाना हीरानगर, 2. गणेश पिता देवीराम उम्र 19 वर्ष निवासी गणेशपुरी थाना खजराना तथा 3. रोद्गान पिता जगदीशचंद्र खाती निवासी ग्राम बगडी थाना नालछा जिला धार है। आरोपियों के कब्जे से तथा एक 315 बोर का कट्‌टा मय जिंदा कारतूस, 01 चाकू जप्त किये गये है तथा  02 मोटर साईकिल क्र. एमपी-09/एनएक्स/4263 बजाज पल्सर तथाक्र. एमपी-09/एमजे/5227 बजाज डिस्कबर, अन्नपूर्णा एवं राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र से चोरी की 03 एलसीडी आदि बरामद किये गये है। आरोपियो पूछतांछ की जा रही है।
    आरोपियो की गिरफ्‌तारी में आर. कमलेद्गा, दीनदयाल, पंकज तथा आशीष का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

No comments:

Post a Comment