Wednesday, April 22, 2015

सीरीयल चाकू बाजी कर लूट की वारदाते करने वाली गैंग का पर्दाफाश एक आरोपी गिरफ्तार, लखन जाट गैंग के है गुर्गे, सीरीयल चाकू बाजी कर बनना चाहते थे कुखयात क्राईम ब्रांॅच द्वारा जाट गैंग पर फिर कसी गई नकेल

इन्दौर-दिनांक 22 अप्रेल 2015- शहर में 17 व 18 अप्रेल की दरम्यानी रात को हुई चाकू बाजी व लूट की घटना को दृष्टिगत रखते हुये उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री राकेश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री अनिल शर्मा ने क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप सोनी एवं श्री विनय पॉल को शहर में हो रही चाकू बाजी व लूट की वारदातो की रोकथाम हेतू निर्देशित किया इसमें क्राईम ब्रांच के निरीक्षक श्री अनिल बामनिया के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि 17 व 18 अप्रेल की दरम्यानी रात को हुई चाकू बाजी व लूट की घटनाओ को करने वाला एक व्यक्ति थाना अन्नपूर्णा क्षेत्र में लालबाग गेट के पास इमली के झाड के नीचे खडा है। इस सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम ने थाना अन्नपूर्णा की टीम के साथ तत्काल कार्यवाही करते हुये मुखबिर के बताये हुलिया के अनुसार घेराबंदी की जिसमें एक व्यक्ति को पकडा जिससेपूछताछ करते उसने अपना नाम बलराम पिता धनसिंह परमार उम्र 24 साल नि. रेल्वे फाटक के पास काला पीपल मंडी शाजापुर हाल पता 52/5 परदेद्गाीपुरा लखन जाट का मकान इंदौर का होना बताया जिसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक लेदर के पर्स में विजेन्द्र सोनगरा नाम के व्यक्ति के आईडी कार्ड व अन्य कागजात मिले तथा एक एच.टी.सी कम्पनी का मोबाईल भी मिला जब बलराम से इन कागजातो के बारे में पूछताछ की गई तो पहले तो बलराम पुलिस को गुमराह करता रहा परन्तु बाद में उसने बताया कि अत्याधिक शराब के नद्गो में शुभम और मैंने रात भर चाकूबाजी व लूट की वारदाते की है। इन दोनो  केसर बाग रोड, मालवीय नगर सर्विस रोड , सेंगर चौराहे एवं सुपर कांॅरीडोर पर भी लूट पाट की थी। बलराम व उसके दोस्त शुभम पंडित नि. परदेशीपुरा ने पर्स, घडी, मोबाईल व नगदी केसर बाग रोड पर एक लडके से चाकू व पिस्टल दिखाकर लूटा था। घडी व नगदी शुभम पंडित के पास है। वारदात में बलराम व शुभम ने नीली मेस्ट्रो मोपेड का इस्तेमाल किया था जब आरोपी से और बारिकी से पूछताछ की तो आरोपी बलराम ने बताया कि वह पिछले 5 सालो से जाट गैंग का सदस्य है तथा अभी लखन जाट केघर पर ही रह रहा था। बलराम और शुभम दोनो अपराध की दुनिया के बेताज बादद्गााह बनना चाहते थे इसलिए बलराम व शुभम ने एक रात में सनसनीखेज वारदाते कर अखबारो की सुर्खियों में छा जाना चाहा। ज्ञातव्य है कि वर्ष 2012 में लखन जाट नाम के गुंडे ने होली के दिन इसी तरह चाकू बाजी की घटनाए की थी। क्राईम ब्रांॅच की टीम के उनि अभिषेक चौबे, प्र.आर. रमेद्गा योगेश्वर, भगवान सिंह, बलवंत इंगले, आर. श्याम पटेल व मनीष तिवारी ने शुभम पंडित के घर जाकर दबीद्गा दी तो शुभम घर पर नहीं मिला। शुभम की तलाद्गा जारी है। आरोपी को पकडने में क्राईम ब्रांॅच टीम के निरीक्षक अनिल बामनिया उनि अभिषेक चौबे, प्र.आर. रमेद्गा योगेश्वर, भगवान सिंह, बलवंत इंगले, आर. श्याम पटेल व मनीष तिवारी व थाना अन्नपूर्णा पुलिस का सराहनीय योगदान रहा है।

No comments:

Post a Comment