इन्दौर-दिनांक 30 अप्रेल 2015- पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 29 अप्रेल 2015 को 15.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, रामानंद नगर मांगीलाल के मकान के सामने से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें, सुरेद्गा पिता नारायण, पवन पिता संतोष, मोहन पिता जगन्नाथ,विजय पिता दिनेद्गा, गणेद्गा पिता तोताराम तथा संतोष पिता छतरसिंह को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 03 हजार 60 रूपये नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 29 अप्रेल 2015 को 14.15 बजे नार्थ गाडरा खेडी के पीछे इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले अनिल पिता जगदीद्गा को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 250 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 29 अप्रेल 2015 को 21.45 बजे 465 ई स्कीम नंबर 51 इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले विनोद, कलम, राधेद्गयाम, रविन्द्र, गौरव, राजेन्द्र, मनोज, नीरज, अंद्गाुल, शद्गाांक, गगन, गोपाल, धर्मराज तथा रामप्रसाद को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 29 अप्रेल 2015 को 14.15 बजे नार्थ गाडरा खेडी के पीछे इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले अनिल पिता जगदीद्गा को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 250 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 29 अप्रेल 2015 को 21.45 बजे 465 ई स्कीम नंबर 51 इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले विनोद, कलम, राधेद्गयाम, रविन्द्र, गौरव, राजेन्द्र, मनोज, नीरज, अंद्गाुल, शद्गाांक, गगन, गोपाल, धर्मराज तथा रामप्रसाद को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment