Saturday, April 4, 2015

मोबाइल दुकान से लाखो के मोबाइल चुराने वाले 05 आरोपी गिरफ्‌तार

इन्दौर-दिनांक 04 अप्रेल 2015-थाना एमजी रोड़ अन्तर्गत दिनांक 01.0415 को फरियादी महेश पिता मोहनदास जेठवानी निवासी-28-29 महक अपार्टमेंट स्कीम नं. 101 माणिक बाग रोड़ इन्दौर ने थाने पर सूचना दी थी कि दिनांक 28.03.15 के रात्रि 09.00 बजे से 30.03.15 के दोपहर 02.00 बजे के बीच में अज्ञात बदमाशों द्वारा उनकी सिख मोहल्ला चाईना टाउन स्थित दुकान नं. 19 का शटर उचकाकर व ताला तोड़कर उनकी दुकान में रखे टी सिरीज के 175 नग मोबाइल माडल नं. 55-900, 55-909, टीपी-101 तथा बिल पोस्टर आदि कुल कीमती 3 लाख 54 हजार रूपयें का माल चुराकर ले गये। फरियादी की रिपोर्ट पर अप. क्रं 133/15 धारा 457,380 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया व आरोपियों की पतारसी हेतु टीम को लगाया गया।
        विवेचना के दौरान टीम द्वारा मुखबिर से सूचना पर संदिग्ध आरोपी राहुल पिता भैयालाल जाटव निवासी-कुलकर्णी भट्‌टा परदेशीपुरा को पकड़ कर पूछताछ की गई तो इसके पास से 31 मोबाइल कीमत-54000 रूपयें जप्त किये गये एवं आरोपी की निशानदेही पर उसके साथीगणों में आरोपी कुणाल पिता अश्विननिवासी-काछी मोहल्ला इन्दौर के पास से 82 मोबाइल कीमत-239800 रूपयें, आरोपी आसू उर्फ राहुल पिता रमेश बारोठ निवासी-मेवाती मोहल्ला इंदौर से 7 मोबाइल कीमत-11200 रूपयें, आरोपी रमीज पिता जमीर मेव निवासी-मेवाती मोहल्ला इंदौर से 8 मोबाइल कीमत-14100 रूपयें तथा आरोपी मोहम्मद समीर पिता मोहम्मद गुलाम मेव निवासी-37 मेवाती मोहल्ला इंदौर से 7 मोबाइल कीमत-18600 रूपयें इस प्रकार पांचो आरोपियों से 3 लाख 37 हजार 700 रूपयें कीमत के कुल 135 मोबाइल जप्त किये गये। पांचो आरोपियों को गिरफ्‌तार कर इनसे अन्य प्रकरणों के संबंध में भी पूछताछ जारी है।
         इस संपूर्ण कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी एम.जी. रोड़ मनोज रत्नाकर के नेतृत्व में थाना एमजी रोड़ के उनि कयास खान, उनि नेपालसिंह चौहान, सउनि आर.के. कश्यप, सउनि विनोद राठौर, प्रआर. 2722 दिनेश त्रिपाठी, प्रआर. 2718 द्वारका प्रसाद, आर. 2554 सुरेश, 3053 अशोक, 792 अनिल, 1112 धनराज, 3199 गजेन्द्र, 476 सांवरिया तथा आर. 865 विक्रम सिंह जादौन का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment