Tuesday, February 10, 2015

इन्दौर पुलिस द्वारा सुरक्षित मोबाइल मेसेंजिंग द्वारा कार्यलयीन संवाद हेतु वॉल फाक्स का उपयोग प्रारंभ

इन्दौर-दिनांक 10 फरवरी 2015-पुलिस उप महानिरीक्षक श्री राकेश गुप्ता द्वारा बताया कि अपने कार्य में नई तकनीक अपनाने में अग्रणी रहने वाली इन्दौर पुलिस ने उसके आंतरिक संवाद को सुरक्षित व सहज बनाने के लिये वॉल फाक्स मोबाइल मेसेंजिंग का उपयोग करेगी। इस वॉल फाक्स सेवा का उपयोग करने वाला बैंगलोर व गुड़गांव के बाद इन्दौर तीसरा शहर है।
        इन्दौर पुलिस को एक सुरक्षित व विश्वसनीय मार्ग की आवश्यकता है ताकि उनके अधिकारीगण एक दूसरे से आंतरिक संवाद से आपस में जुडे़ रहे, इस हेतु मोबाइल मेसेंजिंग व प्लेटफार्म अत्यंत प्रभावी पद्धति माने गये। सामान्य रूप से उपयोग में लाई जाने वाली सार्वजनिक मोबाइल मेसेंजिंग सर्विसेस के अनियमित उपयोग ने आज के संवेदनशील वातावरण में महत्वपूर्ण जोखिमें पहुचाई है। ये सब सेवाएं असुरक्षित है, और पुलिस विभाग द्वारा इसका उपयोग नहीं किया जाना चाहिए। अनावश्यक निकायों/व्यक्तियों द्वारा अनाधिकृत प्रवेश को रोकने हेतु पुलिस विभाग को ऐसी सर्विस की महत्वपूर्ण आवश्यकता है।
       इन्दौर पुलिस ने इस प्रकार कीकार्यलयीन मेसेंजिंग हेतु वॉल फाक्स मोबाइल मेसेंजिंग अपनाई है। इसमें नियमितीकरण, अंकेक्षण (आडिटिंग) या आर्किव मेसेंजिंग का प्रावधान है।
      वॉल फाक्स के फाउन्डर्स श्री संदेश टेलेरा एवं श्री संजीव पाटनी ने इस मोबाइल मेसेंजिंग सर्विस की व्याखया करते हुए बताया कि यह मोबाइल फोन पर कार्यलयीन वार्तालाप के लिये इन्दौर पुलिस को यह अत्यंत मददगार रहेगा। यह पुलिस की आपसी बातचीत में गोपनीयता एवं सुरक्षा आश्वस्त करेगा। वॉल फाक्स एक सुरक्षित मोबाइल मेसेंजिंग विधि है, जिसका उद्‌देश्य है कार्य संचालन/गतिविधि के दौरान पुलिस अधिकारियों को संवाद केक दौरान सुविधा एवं  विषय सम्बद्धता मिल सके।
      वॉल फाक्स का उपयोग करते हुए पुलिस अधिकारीगण अपना संदेश एवं शाब्दिक मेसेज अनूठे रूप  में भेज सकते है, वे अपने मेसेज समूह से उप-समूह में भेज सकते है एवं दस्तावेजो का आदान प्रदान कर सकते है, उनका प्रसारण कर सकते है, अलर्ट कर सकते है एवं सबमें सूचनाओं को प्रसारित कर सकते है। पुलिस अधीकारीगणों को नियमित रूप  से सूचनाएं प्राप्त करना होती है, उनका परीक्षण/समीक्षा करनी होती है तथा उन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करनी होती है। इन्दौर पुलिस ने वॉलफाक्स को अपनी आवश्यकताओं हेतु एक समुचित योग्य उत्पाद के रूप में पाया गया है।
      अंत में श्री संदेश टेलेरा एवं श्री संजीव पाटनी ने बताया कि इसको शुरू करने में पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर ज़ोन श्री विपिन माहेश्वरी एवं उप पुलिस महानिरीक्षक श्री राकेश गुप्ता द्वारा विशेष रूचि ली गई, यह इनके योग्य मार्गदर्शन में इन्दौर पुलिस के लिये एक अनूठा प्रयास है।

No comments:

Post a Comment