इन्दौर-दिनांक 20 फरवरी 2015-उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री राकेश गुप्ता एंव पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री अनिल शर्मा ने क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप सोनी एंव श्री विनय प्रकाश पॉल को महू विधानसभा क्षेत्र में ग्राम पंचायतों के चुनाव में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये गुंडों पर कार्यावाही करने के निर्देश दिये थे। गुंडों की धरपकड हेतु क्राईम ब्रांच के उप निरीक्षक अद्गाौक चौहान के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि महू से जिलाबदर बदमाद्गा प्रवीण उर्फ रिंकू किसी अपराध को अंजाम देने के लिये घूम रहा है। मुखबिर की सूचना पर टीम द्वारा महू पुलिस की मदद से प्रवीण उर्फ रिंकू पिता आनंद उर्फ मुन्ना मिक्चर निवासी 367 प्लांउट रोड महू घेरा बंदी कर पकडा। जो आज से 05 माह पूर्व थाना महू से इंदौर तथा इंदौर से लगे राजस्व सीमाओं से जिला बदर किया गया था, परंतु बदमाश कार्यापालिक दंडाधिकारी के आदेश की अवहेलना कर इंदौर की सीमा में अपराध करने की नियत से घूमता हुआ मिला जिसे टीम द्वारा पकडा गया। आरोपी प्रवीण के विरूद्ध हत्या व मारपीट के दर्जनों अपराध पंजीबद्ध होकर विभिन्न न्यायालयों में विचाराधीन है। आरोपी को पकडकर वैधानिक कार्यवाही हेतू थाना महू के सुपुर्द किया गया।
इस कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में अपरध शाखा के सउनि नाथूराम दुबे, प्रआर. चंदरसिंह, प्रआर. रणवीरसिंह, प्रआर. ओम नारायण तथा आर. अजीत यादव का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा ।
No comments:
Post a Comment