इन्दौर-दिनांक 17 फरवरी 2015- पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 16 फरवरी 2015 को 20.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के अधार पर, स्कीम नं. 71 सेल्स टैक्स बिल्डिंग के पास से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें जगदीशपटेल, भूरा साहू, किशोर कुमावत, अभिषेक, जयेश वैष्णव तथा पवन को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 94 हजार 730 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 16 फरवरी 2015 को 02.00 बजे, उर्दू स्कूल के सामने दौलतगंज से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें राकेश सिंह, सतीश वर्मा, धर्मेन्द्र, संजय रावत तथा विशाल वर्मा को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1600 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 16 फरवरी 2015 को 20.30 बजे, गफूरचंद की बजरिया मटन मार्केट के पीछे से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें नईम, कय्यूम, रसीद, शहीद, जुबैर, राजू, वासूदेव तथा मुस्ताक को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी रूपयें तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 16 फरवरी 2015 को 02.00 बजे, उर्दू स्कूल के सामने दौलतगंज से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें राकेश सिंह, सतीश वर्मा, धर्मेन्द्र, संजय रावत तथा विशाल वर्मा को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1600 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 16 फरवरी 2015 को 20.30 बजे, गफूरचंद की बजरिया मटन मार्केट के पीछे से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें नईम, कय्यूम, रसीद, शहीद, जुबैर, राजू, वासूदेव तथा मुस्ताक को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी रूपयें तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment