Wednesday, February 4, 2015

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त 15 आरोपी गिरफ्‌तार

इन्दौर-दिनांक 04 फरवरी 2015-पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 03 फरवरी 2015 को 20.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के अधार पर, नेहरू नगर रोड़ नं. 6 इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले नेहरू नगरनिवासी-सचिन पिता प्रेम जायसवाल तथा अंबेडकर नगर निवासी-हेमंत पिता किशोर टटवाड़े को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5555 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
          पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 03 फरवरी 2015 को 16.10 बजे, बनेड़िया रोड़ बडे़ गेट के पास देपालपुर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले बईड़ा देपालपुर निवासी राकेश पिता विक्रम गामढ़ को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 610 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
          पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 03 फरवरी 2015 को 21.50 बजे,  कोली मोहल्ला लालगली धर्मशाला के पास से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलतें मिलें यहीं के रहने वाले निलेश, राजेन्द्र तथा प्रकाश को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1950 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
          पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 03 फरवरी 2015 को 16.00 बजे, ग्राम कायस्थखेड़ी जंगल से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलतें मिलें सजंय, मनोज, सोदानसिंह तथा नीलेश को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
          पुलिस थाना सराफा द्वारा कल दिनांक 03 फरवरी 2015को 20.15 बजे, सीतलामाता बाजार वैष्णव विश्रान्ति भवन से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलतें मिलें मनीष, राहुल, निर्भय, जितेन्द्र तथा पियूष को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

No comments:

Post a Comment