इन्दौर-दिनांक 07 फरवरी 2015- उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री राकेश गुप्ता एंव पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री अनिल शर्मा ने क्राईम ब्रांच के अति0 पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप सोनी एवं श्री विनय प्रकाश पॉल को शहर में वाहन चोरी के अपराधों की रोकथाम हेतू निर्देद्गिात किया गया। क्राईम ब्रांच के उप पुलिस अधीक्षक श्री सलीम खान के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया । टीम को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुयी कि कुखयात वाहन चोर राजेद्गा कंजर पिता रामगुरू 52 साल निवासी सिखखेडी नाका (कंजरनाका) भौपाल रोड देवास का अपने एक साथी के साथ एक मोटरसाईकल बेचने के लिये ट्रांसपोर्ट नगर तिराहा भंवरकुंआ क्षैत्र में घूम रहा है। मुखबीर की सूचना पर टीम द्वारा बताये हुलिये के अनुसार तलाद्गा की तो वाहन चोर राजेद्गा कंजर व उसका दोस्त एक मोटरसाईकल लिये दिखा जिसे टीम की मदद से घेरा बंदी कर पकडा तथा दूूसरे व्यक्ति का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम देवेंद्र उर्फ परेद्गाान पिता स्वरूप सिंह नरवरिया उम्र 18 साल जाति लोधी निवासी हनुमान बाग नई बस्ती पिछौर द्गिावपुरी का होना बताया जिनसे मोटरसाईकल के संबध में पूछताछकरते उसने थाना भंवरकुंआ में से चोरी करना बताया। मय मोटरसाईकल व दोनों संदेहीयों को थाना अपराध शाखा ले जाकर पूछताछ की तो कई वाहनचोरी के अपराध करना कबूल किया । आरोपीयों की निद्गाादेही पर लगभग 1.5 लाख रूपये मूल्य के वाहन जप्त किये गये हैं । आरोपी की निद्गाादेही पर 04 अन्य दो पहिया वाहन जप्त किये गये। जिसमें थाना भंवरकुंआ के अप क्र 756/14 धारा 379 में चोरी गई हीरोहोंडा एमपी 10एमडी1178, थाना एमजीरोड के अप क्र 116/14 धारा 379 ताहि में चोरी गई मोसा एमपी 09 एमएच 1419, थाना बांणगंगा के अप क्र 962/14 धारा 379 ताहि की मोसा, थाना एरोड्रम के अप क्र 663/14 धारा 379 ताहि में चोरी गई मोसा एवं थाना महू के अप क्र 656/12 धारा 379 ताहि में चोरी गई मोसा एमपी 09 एमबी 7247 आरोपियों की निद्गाादेही पर जप्त की गई। आरोपी राजेद्गा कंजर पूर्व में थाना संयोगितागंज, तुकोगंज लसूडिया, व अन्य जिलो उज्जैन, दैवास, रतलाम व जावरा में वाहनचोरी के मामले में पकडा जा चुका। आरोपी कुखयात वाहन चोर होकर लगभग दर्जनों मामले शहर के विभिन्न थानों व आसपास के जिलों में दर्ज होकर न्यायालय में विचाराधीनहैं। आरोपियों से और भी अन्य वाहनचोरी के मामलों का खुलासा होने की संभावना है । वैधानिक कार्यावाही की जा रही है। आरोपीयों को पकडने व माल बरामदगी में टीम के उनि अद्गाोक सिंह चौहान, नाथूराम दुबे, प्रआर चंदरसिंह, प्रआर रणवीरसिंह, प्रआर ओम नारायण, अजीत यादव, हदेद्गा शर्मा का सराहनीय योगदान रहा ।
No comments:
Post a Comment