Tuesday, January 13, 2015

"Safety is not just a slogan, It's a way of life" यातायात पुलिस इन्दौर द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह 2015 के तहत यातायत नियमों की जागरूकता हेतु कई कार्यक्रमों का आयोजन


इन्दौर-दिनांक 13 जनवरी 2015-यातायात पुलिस इन्दौर द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह 11-17 जनवरी 2015 के अन्तर्गत आज दिनांक 13 जनवरी 2015 को प्रीतम लाल दुआ सभा कक्ष में '' सुरक्षा  से सुविधा को बड़ा मानना हमारे जीवन की गम्भीर भूल है'' विषय पर सीनियर ग्रुप के बच्चों की वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता में इंदौर के चयनित 19 स्कूलों के 38 बच्चों  ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर विषय के पक्ष में तथा विपक्ष में अपने स्वतन्त्रत विचार व्यक्त किये गये है । वाद-विवाद कार्यक्रम के मुखय अतिथि श्री पुरूषोत्तम पसारी अध्यक्ष श्री वैष्णव परमार्थिक ट्रस्ट, विद्गोष अतिथि में श्री प्रतीक श्रीवास्तव स्टेट हेड एस.आर.एम.पी.न्युज, श्री पंकज दीक्षित साधना न्युज, डॉ. आर.के.पत्रो डायरेक्टर श्री वैष्णव इन्सस्टीट्‌यू ऑफ मेनेजमेंट, श्री कैलाश शर्मा डायरेक्टर स्टडी सेन्टर, श्री सुनील तिवारी आकाशवाणी न्युज एडीटर। निर्णायक की भूमिका में स्टडी सेन्टर की प्रध्यापिका रूपिन्दर कौर तथा श्री मोहित तिवारीरहे।
वाद-विवाद प्रतियोगिता में आये विद्यार्थी वक्ताओं व्दारा यातायात नियमों पर आधारित विषय वस्तु को लेकर पक्ष एवं विपक्ष दिये गये ओजस्वी प्रस्तुती को सुनने एवं देखने हेतु पुलिस महानिरीक्षक श्री विपिन माहेश्वरी भी पुलिस अधिकारियों की टीम के साथ प्रीतमलाल दुआ सभागृृह में उपस्थित रहे। उपरोक्त कार्यक्रम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात सुश्री अंजना तिवारी एवं उप पुलिस अधीक्षक श्री विक्रमसिंह रधुवंशी के मार्गदर्शन में सम्पन्न किया गया।  
सीनियर ग्रुप के पक्ष में   प्रथम :-उन्नित झांझरी, सिक्का स्कूल,
                      व्दितीयः- आशी अग्रवाल, श्री क्लाथ मार्केट बाल मंदिर
       तृतीय :-जानवी पाण्डे, सत्यसॉई विद्यासागर बिहार
विपक्ष में        प्रथम :-फाल्गुनी सुपेकर,क्वींस कॉलेज,
                                       व्दितीयः-अनुष्का जैन श्री सत्यसॉई विद्या बिहार
                                       तृतीयः-अश्लेषा उमड़ेकर,चौईथराम स्कूल नेपालिया नार्थ केम्पस
सात्वना पुरष्कार में :- पक्ष में- अथर्व सबनीस रेयान इन्टरनेशनल स्कूल, प्रथम श्रीवास्तव एडवांस एकेडमी, तनु गोयल चौईथराम स्कूल नेपानिया नार्थ केम्पस इंदौर रहें।
विपक्ष में- जशनप्रीत कौर रेयान इन्टरनेशनल स्कूल,अंजन नीमा सिक्कास्कूल नं. 78, तथा शुभा धामी परमाणु उर्जा केन्द्रीय विद्यालय इंदौर रहीं।


              डीएसपी यातायात श्री गोविन्द सिंह रावत एवं उनकी टीम व्दारा आज यातायात नियमों के पालन एवं हेलमेट की जागरूकता के सम्बन्ध में ''खामोशी अपील'' नुक्कड़ नाटक का मंचन राजबाड़ा, रीगल चौराहा, पलासिया चौराहा, भॅवरकुॅआ चौराहा तथा महूं नाके पर किया गया तथा यातायात नियमों के प्रचार-प्रसार हेतु बापट चौराहे पर बैलून उड़ाये गये । 


            विजयसिंह पंवार एवं उनकी टीम के सदस्यों व्दारा परमाणु उर्जा स्कूल केट में जाकर स्कूल में अध्ययनरत  बच्चों को यातायात नियमों तथा रोड़ साईन चिन्हों के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी तथा इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान ही यातायात नियमों से सम्बधित एक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । गुजराती स्कूल नसिया रोड़ स्थिती गुजराती स्कूल में  यातायात नियमों से सम्बधित एक क्वीज काम्पटीशन का आयोजन किया गया जिसमें यातायात नियमों से सम्बधित प्रश्न पत्रों में उपस्थित छात्रों से उनके ज्ञान के अनुसार सही/गलत उत्तर भराये गये । श्री पंवार व्दारा आज लोकमान्य तिलक,सराफा विद्यानिकेतन स्कूल तथाआर.आई.गुप के बच्चों को साथ में लेकर  महू नाका,टॉवर चौराहा,नृसिंग बजार चौराहा,मालगंज चौराहा आदि प्रमुख चौराहों पर यातायात नियमों का प्रचार तथा वाहन चालकों से यातायात नियमों पालन करते हुए वाहन चालन करने की समझाईश दी गयी । 
यातायात डीएसपी श्री प्रदीपसिंह चौहान तथा डीएसपी श्री आर.एन.त्रिपाठी व्दारा राजबाड़े पर मूकबधिर बच्चों का यातायात नियमों से सम्बधित नुक्कड़ नाटक का मंचन तथा राज इवेन्ट के सहयोग से यातायात नियमों से सम्बधित म्युजिकल इवेंट आयोजित किया गया। राजबाड़े पर ही स्कूली बच्चों व्दारा यातायात नियमों पर आधारित बनाई गयी पेंटिंग की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया ।


          एनसीसी के बच्चों के साथ मृगनयनी चौराहा,रीगल चौराहा,हाई कोर्ट तिराहा,पलासिया चौराहा तथा गीताभवन चौराहे पर वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन कराने की कार्यवाही तथा यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार की कार्यवाही करायी गई । सांयकाल समय रीगल चौराह पर मानव मेमोज गुब्बारे जिन पर यातायात नियमों के स्लोगन तथा नियमों का पालन करने की अपील करते हुए 25-30 मोमोज व्दारा प्रचार-प्रसार कीकार्यवाही की गयी । 
     यातायात विभाग के निरीक्षक श्री सोहनी, उपनिरीक्षक श्री सी.के.मिश्रा,  सउनि श्री विजयकुमार के साथ नापतौल विभाग के निरीक्षक श्री एस.ए.खान, निरीक्षक      श्री संजय पाटनकर तथा निरीक्षक श्री के.आर.चौधरी की संयुक्त टीम व्दारा पलासिया चौराहे पर  आटोरिक्शा चालकों के मीटरों की सत्यापन दस्तावेजों की चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें इस टीम व्दारा 93 आटोरिक्शा वाहनों की चेकिंग करने पर 10 आटोरिक्शा वाहनों में लगे मीटर में गड़बड़ी पाई जाने पर उनके विरूध्द प्रकरण बनाये गये ।  







No comments:

Post a Comment