Tuesday, January 6, 2015

गोवा में घूमकर चोरी करने वाला अंर्तप्रांतीय गिरोह क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में

इन्दौर -दिनांक 05 जनवरी 2015- पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री अनिल शर्मा ने क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री दिलीप सोनी को चोरी करने वाले गिरोह की धरपकड़ हेतु निर्देशित किया था । अति. पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री दिलीप सोनी ने इस पर थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच श्री महेन्द्रसिंह भदौरिया के नेतृत्व में सउनि भारतसिंह यादव की टीम को इस हेतु निर्देद्गिात किया ।  
            सउनि भारतसिंह की टीम को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लड़के महगें सामान बेच रहे है तथा पैसा खर्च कर रहे है । इस सूचना पर टीम द्वारा मुखबिर के बताये अनुसार संदेहियान 1. लोकेश पिता विष्णुलाल चौहान निवासी तेजाजी नगर इंदौर 2. समय उर्फ गट्‌टू पिता मोहन थापा निवासी मालवीय नगर हाल न्यू रानीबाग पलाश इंगले का मकान इंदौर 3. पलाश पिता नीलकंठ इंगले निवासी न्यू रानीबाग वीणा पेलेस फ्लेट नंबर 101 खण्डवा रोड इंदौर को पकड़कर उनसे पूछताछ की तो उन्होंने चौकाने वाली बात बताई कि वे घूमने के बहाने गोवा गये थे जहां पर उनके द्वारा चोरी की वारदात की गई है । इस पर सखती सेपूछताछ पर उनके द्वारा बताया गया कि अलसदाई चेरिटेबल ट्रस्ट कार्यालय जो कि शांती निकेतन स्कूल के पास है वहां पर लेपटॉप व कैमरे चोरी किये थे । इस पर गोवा पुलिस से संपर्क किया गया तो जानकारी मिली कि उक्त घटना स्थल थाना अंजना जिला नार्थ गोवा के अंतर्गत है थाना अंजना से संपर्क कर जानकारी मिली कि थाने के अपराध क्रमांक 143/14 धारा 380 भादवि में 3 लेपटॉप जिसमें 2 लिनोवो कंपनी के एवं 1 कॉम्पेक कंपनी का तथा 1 सोनी कंपनी का वीडियो कैमरा व 2 डिजिटल कैमरे कुल कीमती लगभग 1,50,000 रूपये का मश्रुका चोरी गया था ।  इस पर उक्त तीनों आरोपियों से संबधित अपराध में चोरी गया उक्त मश्रुका बरामद कर थाना अंजना जिला नार्थ गोवा पुलिस को सूचना दी गई है । आरोपियों से पूछताछ की जा रही है जिससे अन्य प्रांतो में इस गिरोह के द्वारा की गई वारदातों का खुलासा होने की संभावना है ।  
           उक्त आरोपियों की पतारसी एवं गिरप्तारी में सउनि भारतसिंह यादव ,प्र.आर. रमेद्गा योगेद्गवर ,प्र.आर. ओंकार पाण्डे ,आर. श्याम पटेल ,आर. सुरेद्गा मिश्रा तथा आर. भीमसिंह की प्रशंसनीय भूमिका रही ।

No comments:

Post a Comment