Tuesday, January 20, 2015

प्रथम जिला स्तरीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता-2015 जिला इन्दौर का का पुरस्कार वितरण एवं समापन

इन्दौर-दिनांक 20 जनवरी 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा दिनांक 14 जनवरी 2015 से आयोजित की गई अन्तर अति. पुलिस अधीक्षकगण खेलकूद प्रतियोगिता-2015 का समापन कार्यक्रम आज दिनांक 20 जनवरी 2015 को पुलिस लाईन इन्दौर के मैदान पर हुआ।
         कार्यक्रम के मुखय अतिथि पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी व विशेष अतिथि कलेक्टर इन्दौर श्री आकाश त्रिपाठी एवं कार्यक्रम के आयोजक उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री राकेश गुप्ता तथा पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री अनिल शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक पश्चिम इन्दौर की मौजूदगी में प्रतियोगिता का समापन हुआ। 
            सात दिवसीय तक चली इस प्रतियोगिता के समापन अवसर पर क्रिकेट का फाइनल मैच और 100 मी0 पुरूष एवं महिला वर्ग की दौड का आयोजन रखा गया था। समापन कार्यक्रम का आकर्षण जिला इन्दौर पूर्व एवं जिला इन्दौर पश्चिम के बीच कशमकश प्रतियोगिता का आयोजन रहा, शक्ति प्रदर्शन एवं दक्षता के इस कार्यक्रम में जिला इन्दौर पूर्व की टीम ने विजश्री हासिल की। उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर द्वारा प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुतकिया गया। कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी के उदबोधन एवं मुखय अतिथि पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी द्वारा उदबोधन तथा मार्गदर्शन प्रदान किया गया। 
         मुखय अतिथि महोदय श्री विपिन माहेश्वरी द्वारा कार्यक्रम के अपने उदबोधन में बताया कि शासन द्वारा पुलिस मुखयालय भोपाल के निर्देश पर इस आयोजन को संक्षिप्त समय में किये जाने पर सभी को बधाईयां दी गई और यह भी बताया कि इस तरह के कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष आयोजित किये जाते रहेंगें। मुखय अतिथि द्वारा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त खिलाडियों को 500 रूपये नगद ,द्वितीय स्थान प्राप्त करने वालों को 300 रूपय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को 200 रूपये नगद पुरूस्कार दिये जाने की घोषणा की गई और जो खिलाडी कोई स्थान प्राप्त न कर सके उन्हें और कडी मेहनत करने की समझाईश दी गई। 
         प्रतियोगिता का विद्गोष आर्कषण यह रहा कि नव आरक्षक से लेकर पुलिस महानिरीक्षक स्तर के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा इसमें बढ-चढकर भाग लिया गया। प्रतियोगिता में फुटबॉल, क्रिकेट, व्हालिबॉल, कबड्‌डी, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, तथा एथेलेटिक्स खेलों में दौड़, गोला फेंक, चक्का फेंक, भाला फेंक,ऊँची कूद, लम्बी कूद का आयोजन किया गया।
          प्रतियोगिता में जिला इन्दौर के अति. पुलिस अधीक्षकगणों की कुल 9 टीमों के खिलाडियों द्वारा इसमें भाग लिया गया। प्रतियोगिता के उल्लास का सबसे उल्लेखनीय क्षण बैडमिंटन डबल्स में पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन द्वारा विजय हासिल करना रहा। जो सभी के लिए प्रेरणा का क्षण बना। टीम गेम्स और एथलेटिक्स गेम्स में कुल 64 पदकों का निर्णय हुआ । ऑवर ऑल टीम चेम्पियनद्गिाप अति0पु0अ0 प्रोटोकॉल/सुरक्षा तथा पुलिस लाईन की टीम द्वारा जीती गई। वहीं उप विजेता अति0पु0अ0 पूर्व जोन-02 की टीम रही। 
         प्रतियोगिता में व्यक्तिगत रूप से सबसे अधिक पदक नव आर0 प्रताप सिंह द्वारा जीते गये। अतिथिगणों द्वारा इस खिलाडी को प्रोत्साहित किया गया। वहीं क्रिकेट टीम में मैन ऑफ द टूर्नामेन्ट नितीद्गा अठोद पद्गिचम जोन-01 रह,े जिन्होने तीन मैचों में 01-शतक, 01-अर्द्धद्गातक के साथ 260 रन बनाये और ऑलराउण्डर प्रर्दद्गान करते हुए 03 विकेट भी हासिल किये। इन्हें 170 रन की शतकीय पारी खेलने पर बेस्ट बेटसमैन का पुरूस्कार प्रदान किया गया। टूर्नामेन्ट के बेस्ट बॉलर के रूप में नितिन सुनहरे पद्गिचम जोन-01 द्वारा 03 मैचों में 08 विकेट हासिल किये। फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच अभिषेक चौबे अपराध शाखा द्वारा 04 विकेट लेने के साथ 21 रनों की पारी खेली गई। कार्यक्रम का संचालन उप निरीक्षक अनिल पुरोहित एवं आभार प्रर्दशन अति. पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री विनय प्रकाश पाल द्वारा किया गया।  
         कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेशवरी एवं कलेक्टर इन्दौर श्री आकाश त्रिपाठी उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री राकेश गुप्ता द्वारा श्री मोहित वरवंडकर रक्षित निरीक्षक इन्दौर और उनकी पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाईयां दी गई साथ ही विभिन्न खेलों के खेल निर्णायकों का भी आभार व्यक्त करते हुए उन्हें सम्मानित कर प्रतीक चिन्ह प्रदान किये गये।







No comments:

Post a Comment