Saturday, January 17, 2015

''सड़क सुरक्ष सिर्फ एक नारा नहीं, यह जीने का तरीका है'' ध्येय वाक्य के साथ सड़क सुरक्षा सप्ताह 2015 का पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न

इन्दौर-दिनांक 17 जनवरी 2015-यातायात पुलिस इन्दौर का 11-17 जनवरी 2015 तक चलने वाला 26 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह 2015 का पुरस्कार वितरण समारोह आज दिनांक 17 जनवरी 2015 को देवी अहिल्या विश्वविघालय ऑडिटोरियम, खण्डवा रोड़ इन्दौर में पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर ज़ोन श्री विपिन माहेश्वरी के मुखय आतिथ्य एवं उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री राकेश गुप्ता के अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर इन्दौर श्री आकाश त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री अनिल शर्मा, पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री ओ.पी. त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक पश्चिमश्री आबिद खान, अति. पुलिस अधीक्षक यातायात सुश्री अजंना तिवारी एवं अन्य पुलिस अधिकारीगण तथा गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहें।
    पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी एवं अन्य अधिकारीगणों द्वारा उपस्थित जनसमुदाय को यातायात निमयों के पालन एवं उसके प्रति जागरूकता लाने के संबंध में व्याखयान दिया। 26 वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता स्कूली छात्र-छात्रओं व अन्य नागरिकों को अधिकारीगणों द्वारा पुरस्कृत किया गया।







No comments:

Post a Comment